जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में लगेगा 10 से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन, राज्य सरकार की घोषणा

राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार, 6 मई को राज्य में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है। शुक्रवार, 7 मई से इसकी तैयारी शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को शाद 6 बजे के बाद से वीकेंड कर्फ्यू तो पहले से ही लागू हो जाएगा और फिर 8 और 9 मई को पूर्ण कर्फ्यू रहेगा। इस तरह 10 मई की की सुबह से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन की शुरुआत हो जाएगी।

राजस्थान में लॉकडाउन संबंधी आदेश और दिशानिर्देश

ध्यान दिला दें कि अब तक चल रहे वीकेंड कर्फ्यू में  पाबंदियां लॉकडाउन जैसी ही हैं, इस बात को मुख्यमंत्री गहलोत पहले ही कह चुके हैं। इस तरह गुरुवार को जारी आदेश के संपूर्ण ल़ॉकडाउन के तहत बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। इससे पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्र से राष्ट्रीय लॉकडाउन की मांग की गई थी। इस संदर्भ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल लगातार ट्वीट पर ट्वीट करते रहे हैं।

राहुल गांधी ने 6 मई को 7 बजकर 4 मिनट पर एक ट्वीट कर लॉकडाउन को जनता पर घातक वार बताया। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के ख़िलाफ़ हूँ। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की नाकामी व केंद्र सरकार की ज़ीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रहे हैं। ऐसे में ग़रीब जनता को आर्थिक पैकिज और तुरंत हर तरह की सहायता देना ज़रूरी है।’ इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के ट्वीट के समर्थन में ट्वीट किया था। इसके बाद से ही राजस्थान में संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर चर्चाएं गर्म हो गयी थीं।

Related posts

बैंकिंग ही नहीं, संपूर्ण व्यवस्था का पर्दाफाश करता हास्य उपन्यास ‘बैंक ऑफ पोलमपुर’

admin

पिकअप में भर गौकशी (Cow slaughtering) के लिये ले जाये जा रहे 8 गौवंश कराये मुक्त

admin

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए दुर्घटना आंकड़ों का शुरू हुआ वैज्ञानिक विश्लेषण, प्रथम चरण में 6 राज्यों में राजस्थान भी शामिल

admin