राजनीति

Rajasthan: सोलहवीं विधान सभा का तीसरा सत्र आज से, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे अभिभाषण के लिये आयेंगे विधान सभा

जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधान सभा में शुक्रवार से प्रारंभ होने जा रहे तृतीय सत्र की तैयारियों का गुरुवार को जायजा लिया। उन्होंने विधान सभा सदन, राज्यपाल के अगवानी स्थल, चिकित्सा व्यवस्था, कैंटीन सहित विभिन्न कक्षों को देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
विधान सभा अध्यक्ष देवनानी ने विधान सभा परिसर में मीडिया के छायाकारों के लिये की गई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। देवनानी ने मीडिया के लिये किये गये प्रबंधन को देखा और उनके लिये बेहतर व्यवस्था बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
राज्यपाल का अभिभाषण शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से
सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के तृतीय सत्र का शुभारम्भ शुक्रवार को प्रातः 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से होगा। राज्यपाल के विधान सभा पहुंचने पर विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करेंगे। राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया जाएगा और वे सलामी गारद का निरीक्षण भी करेंगे। राज्यपाल को प्रोसेशन के साथ अभिभाषण के लिए सदन में ले जाया जाएगा।
साइबर अपराध की जानकारी रखें-सतर्क रहें का अनावरण
देवनानी ने गुरुवार को विधान सभा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विधान सभा शाखा द्वारा बैंकिग फ्रॉड्स से बचने के लिये आवश्यक जानकारियों के फोल्डर का अनावरण किया। देवनानी को बैंक के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि यह फोल्डर सभी विधायकगण सहित बैंक के ग्राहकों को उपलब्ध कराये जायेंगे। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा और बैंक की उपप्रबंधक भावना बठीजा भी मौजूद थीं।

Related posts

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उप चुनाव में इंडि अलायंस रही एनडीए पर भारी

Clearnews

साय, शर्मा, यादव: बीजेपी के तीन नए मुख्यमंत्रियों में किसी चमकेगी किस्मत..?

Clearnews

नालंदा में कश्मीर के अंतिम मुस्लिम शासक की कब्र पर चादर चढ़ाई महबूबा मुफ़्ती ने

Clearnews