जयपुर

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं,सामाजिक दूरी और मास्क के साथ सुरक्षित त्योहार मनाने की अपील

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के दौर में रंगों के त्योहार को सावधानी और सतर्कता के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि होली पर्व रंग, उल्लास और भाईचारे का पर्व है लेकिन इस वर्ष परिस्थितियां विषम है इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हमें होली पर्व मनाना  चाहिए।

डॉ शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेशवासियों ने दीवाली पर्व के मौके पर पटाखे जलाने और किसी एक स्थान पर बड़ी संख्या में एकत्रित होने से परहेज किया, उसी प्रकार हमें होली पर्व पर भी सावधानी बरतनी चाहिए।  उन्होंने कहा ​कि राज्य सरकार ने आने वाले दिनों में मनाए जाने वाले अधिकतर पर्व को लेकर गाइडलाइन जारी की है इसका कड़ाई के साथ पालन हो, यह हमें स्वयं सुनिश्चित करना है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि  प्रदेश में कोरोना को हराने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे  है। इसी का नतीजा है कि रविवार को एक बार प्रदेश फिर से कोरोना वैक्सीनेशन में देश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। राजस्थान में अब तक 53 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि एक अप्रेल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति भी टीकाकरण करा सकते है इसके लिए हम पूर्ण रुप से तैयार है।

पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को दी शुभकामनाएं

महानिदेश राजस्थान पुलिस एमएल लाठर (मध्य में) – फाइल फोटो

उधर, महानिदेशक राजस्थान पुलिस एम एल लाठर ने होली के पावन पर्व पर राजस्थान पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं जवानों को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं दी है। लाठर ने अपने संदेश में कहा कि वर्ष 2020 में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए आप सभी ने पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।  विगत दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले निरन्तर बढ़ रहे हैं ।  इसे ध्यान में रखते हए  होली के अवसर  आम जन से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए होली का पर्व घरों में ही मनाने की अपील की गई है।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों व जवानों से आग्रह  किया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वयं कोरोना से सुरक्षित रहकर प्रदेषवासियों को भी सुरक्षित होली मनाने के लिए प्रेरित करें।

Related posts

आरएसआरटीसी लोगों के कल्याण के लिए है, सेवाकार्य है, फिर भी इसके घाटे को कम करने के हर संभव प्रयास होंगे, बेहतर सेवा के लिए 550 नई बसें खरीदने की योजनाः परिवहन मंत्री

admin

ग्रामीण परिवहन सेवा को लेकर सरकार गंभीर

admin

श्मशान में अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाईः राजस्थान के परिवहन मंत्री खाचरियावास की चेतावनी

admin