जयपुर

राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी का कोविड प्रोटोकॉल में अंतिम संस्कार, भाजपा कार्यालय में हुई श्रद्धांजलि सभा

जयपुर। राजस्थान की जनप्रिय नेता और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी का मंगलवार 1 दिसंबर का उदयपुर में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया। रानी रोड स्थित शवदाह ग्रह में उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पूर्व उनके निवास पर उनका शव श्रद्धांजलि के लिए रखा गया था। उपस्थित लोगों ने इस दौरान पीपीई किट पहन रखे थे।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा

राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा

राजस्थान के भाजपा प्रदेश कार्यालय पर विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश भर के नेताओं ने उनके कशुल नेतृत्व को याद किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्य में विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के नेता भी उपस्थित थे

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के नेता महेश जोशी ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

माहेश्वरी को श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, कांग्रेस सरकार में मुख्य सचेतक महेश जोशी प्रतिपक्ष उप नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, श्रवण सिंह बगड़ी जी, पूर्व मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र पारीक,जयपुर शहर जिला अध्यक्ष श्री राघव शर्मा, विधायक नरपत सिंह राजवी, अशोक लाहोटी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, प्रभारी नीरज जैन, प्रदेश संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर  सौम्या गुर्जर  सहित नवनियुक्त पार्षद एवं कई वरिष्ठ भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सांसद दीयाकुमारी ने माहेश्वरी के परिजनों को दी सांत्वना

सांसद दीया कुमारी ने किरण माहेश्वरी के निवास पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।

सांसद दीयाकुमारी ने राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी के उदयपुर स्थित आवास पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी।  परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने कहा की स्व. माहेश्वरी लोकप्रिय व जननेता थीं, जिनकी रिक्तता को भरना असम्भव कार्य है। उनके निधन से वह प्रत्येक व्यक्ति दुखी है जो इनसे परिचित था।

Related posts

लॉक डाउन 10 से 24 मई के दौरान जाम रहेंगे राजस्थान रोडवेज की बसों के पहिए

admin

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने कहा, कार्मिकों के वैक्सीनेशन के बाद ही चुनावी ड्यूटी (Election Duty) लगाई जाए

admin

कोरोना वॉरियर (Corona warier) की मृत्यु का मुआवजा दिलाने के लिए मांगी रिश्वत, सीएमएचओ जयपुर (प्रथम) का कनिष्ठ लिपिक 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Red handed arrested)

admin