जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में कोविड-19 (Covid-19) की रेपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) की दर (Rate) निर्धारित, 50 रुपए में करवाई जा सकेगी जांच

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने राज्य में निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड-19 (Covid-19) की रेपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) की अधिकतम दर (Rate) 50 रुपए प्रति जांच (जीएसटी व सभी कर सहित) निर्धारित कर दी है।

प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा गठित कमेटी के प्रस्तावानुसार यह दर निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

गालरिया ने आदेश की कडाई से पालना सुनिश्चित करवाने और अवहेलना की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

Related posts

जयपुरः एजीटीएफ ने लादेन -लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को धरदबोचा, बड़ी घटना को अंदाम देने की फिराक में थे..!

Clearnews

आरएसएस प्रचारक (RSS pracharak) का मामला उठा तो हंगामा हो गया, आधे घंटे (1/2 an hour) के लिए करनी पड़ी सदन (house) की कार्रवाई स्थगित

admin

गहलोत कैबिनेट का अहम फैसला, रीट की वैधता को किया आजीवन

admin