जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में कोविड-19 (Covid-19) की रेपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) की दर (Rate) निर्धारित, 50 रुपए में करवाई जा सकेगी जांच

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने राज्य में निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड-19 (Covid-19) की रेपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) की अधिकतम दर (Rate) 50 रुपए प्रति जांच (जीएसटी व सभी कर सहित) निर्धारित कर दी है।

प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा गठित कमेटी के प्रस्तावानुसार यह दर निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

गालरिया ने आदेश की कडाई से पालना सुनिश्चित करवाने और अवहेलना की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

Related posts

राजस्थान में किसान अब किसी भी अधिकृृत डीलर से अनुदान पर खरीद सकेगा कृृषि आदान, स्वयं कर सकेगा मोल-भाव

admin

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से होगी

Clearnews

अयोध्या में रामलला के दर्शन कर लौटे राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

Clearnews