खेलजयपुर

आरसीए ने महाराणा प्रताप व वशिष्ठ अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए

जयपुर । शायद राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के इतिहास में यह पहला मौका है जबकि आरसीए ने महाराणा प्रताप और गुरु वशिष्ठ अवार्ड के लिये राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों से आवेदन पत्र मांगे हैं। राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के क्रिकेट खिलाड़ी और प्रशिक्षक इन अवार्ड के लिये आवेदन कर सकते हैं। दोनों पुरस्कारों के लिये पिछले वर्ष 2018-19 और पिछले तीन वर्षों में किये गये प्रदर्शन के आधार पर ही आवेदकों का चयन किया जायेगा।

शर्मा ने बताया कि महाराणा प्रताप अवार्ड के लिये अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक पाने वाले खिलाड़ी ही पात्र होंगे। इसी प्रकार गुरु वशिष्ठ अवार्ड के लिए वे प्रशिक्षक पात्र होंगे, जिनसे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने वर्ष 2018-19 एवं पिछले तीन वर्षों में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागेदारी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक पाने की उपलब्धियां हासिल की हों।

उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप और गुरु वशिष्ठ अवार्ड के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के नियम एवं योग्यता को पूर्ण करने वाले खिलाड़ी और प्रशिक्षक सभी उपलब्धियों एवं प्रमाण पत्रों के साथ अपने आवेदन पत्र 26 सितम्बर तक राजस्थान क्रिकेट संघ ऑफिस, सवाई मान सिंह स्टेडियम पर जमा करा सकते हैं।

Related posts

गोल्फ खिलाड़ी प्रखर असावा (Golf Player Prakhar Asawa) को मिली राजस्थान (Rajasthan) के वन विभाग (Department of Forest) में नियुक्ति

admin

नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा-2023 : सीकर के शुभम अग्रवाल ने प्राप्त किया राजस्थान में पहला स्थान, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया परिणाम

Clearnews

सफाई में फिसड्डी हैरिटेज निगम के बेड़े में शामिल हुई रोबोटिक्स क्लीनिंग मशीनें

admin