कारोबारजयपुर

स्वास्थ्य की सुरक्षा उपभोक्ताओं का हक है और यह उन्हें मिलना ही चाहिये: सुषमा अरोड़ा, आरसीडीएफ एमडी

राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक सुषमा अरोड़ा ने शनिवार, 6 मई को आयोजित सेमीनार में राज्यभर से आये डेयरी विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य की सुरक्षा उपभोक्ताओं का हक है और यह उन्हें मिलना ही चाहिये। सेमीनार का आयोजन इण्डियन डेयरी एसोसिएशन के राजस्थान चैप्टर ने फैडरेशन ऑफ इण्डिस्ट्रियल हैल्थ एण्ड सेफ्टी (एफआईएचएस) के सहयोग से किया।
अरोड़ा ने ‘‘हैल्थ एण्ड सेफ्टी थ्रेट्स, चैलेंजेस् एण्ड एक्जीक्यूशन‘‘ विषय पर आयोजित कार्यशाला के दौरान कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तायुक्त एवं स्वास्थयवर्धक दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराये जाने चाहिये ताकि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता न हो।सेमीनार में फैडरेशन ऑफ इण्डिस्ट्रियल सेफ्टी के राष्ट्रीय सलाहकार एनके जैन, एफआईएचएस के चेयरमैन एके सिंह, इण्डियन डेयरी एसोसिएशन के वाईस प्रेसीडेन्ट श्री एके खोसला, आईडा नॉर्थ जोन के चेयरमैन एसएस मान, आईडा राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष राहुल सक्सेना, सचिव करुण चण्डालिया सहित राज्यभर से सहकारी और निजी डेयरियों और पशु आहार संयंत्रों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान हाल ही में आयोजित इण्डियन डेयरी कॉन्फ्रेन्स के फैलोशिप अवार्ड विजेता डॉ हिम्मत सिंह को भी सम्मानित किया गया।

Related posts

जय गणेश, काटो क्लेश, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President) सतीश पूनिया पहुंचे हाथियों (elephants) को चारा खिलाने, चर्चाओं का बाजार गर्म

admin

EuroDate Evaluation – What Exactly Do We Understand About Any Of It?

admin

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का होगा गठन

Clearnews