जयपुर

रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स (registered startups) को बिना टेंडर (tender) प्रक्रिया दिए जा सकेंगे 15 लाख तक के कार्यादेश (work orders)

राज्य में रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स (registered startups) को विभिन्न विभागों में चयनित कार्यों के लिए 15 लाख रुपये तक के कार्यादेश (work orders) बिना टेंडर (tender) प्रणाली के दिये जा सकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से स्टार्टअप्स के माध्यम से स्वरोजगार की राह अपनाने वाले युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। उल्लेखनीय है कि स्टार्टअप्स की गतिविधियों से जुड़े युवाओं को अपने कौशल और प्रतिभा के अनुरूप करियर को आगे बढ़ाने के उचित अवसर प्रदान करने के लिए गहलोत ने राज्य बजट 2021-22 में इस संबंध में घोषणा की थी।

Related posts

राजस्थान के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी और एसडीएम के बीच झड़प

Clearnews

आईबीपीएस में क्लर्क के 4045 पदों पर रिक्तियां…21 जुलाई तक का है समय, जानें सारा विवरण

Clearnews

पाली के निकट जंगल से पकड़ा नरभक्षी, खा रहा था महिला का मांस.. !

Clearnews