जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान आवासन मंडल की 4 योजनाओं के लिए पंजीकरण शुरू, ऑनलाइन भी स्वीकृत होंगे आवेदन

राजस्थान आवासन मंडल की 4 योजनाओं के लिए पंजीकरण शुरू, ऑनलाइन भी स्वीकृत होंगे आवेदन

राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) ने 4 आवासीय योजनाओं (मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-8, प्रताप नगर, जयपुर, सेक्टर-26, प्रताप नगर, जयपुर, अरावली विहार, भिवाड़ी और स्टूडियो अपार्टमेंट (कोचिंग हब), प्रताप नगर, जयपुर) के लिए पंजीकरण (Registration ) प्रारंभ कर दिया है। इन योजनाओं के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन ई-मित्र पर जाकर या घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है। 

आवासान आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि इन चारों योजनाओं में कुल 2668 बहुमंजिला आवास बनेंगे। मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग और अल्प आय वर्ग के लिए आवास बनाये जाएंगे। स्टूडियो अपार्टमेंट (कोचिंग हब), प्रताप नगर, जयपुर में आवासों का निर्माण स्ववित्त पोषित योजना के आधार पर किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत तीन प्रोजेक्टों में बनेंगे 2398 आवास 

आयुक्त ने बताया कि जयपुर में स्थित मंडल की प्रतिष्ठित आवासीय योजना प्रताप नगर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत सेक्टर 8 व सेक्टर 26 में दो परियोजनाओं में आवास निर्मित किये जाएंगे। इनमें सेक्टर 26 में निर्मित होने वाली योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए 726 आवास बनाये जाएंगे। इनमें एक फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 378.42 वर्गफीट होगा। इसकी कीमत 7 लाख 65 हजार रुपये रखी गई है। इसी तरह इसी योजना में अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए 620 फ्लैट निर्मित किये जाएंगे। इस फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 548.12 वर्गफीट होगा। इसकी कीमत 11 लाख 10 हजार रुपये रखी गई है।

इसी तरह मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत ही सेक्टर-8, प्रताप नगर में एक अन्य आवासीय योजना विकसित की जाएगी जिसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए 130 आवास बनाये जाएंगे। एक फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 352 वर्गफीट होगा और इसकी कीमत 7 लाख 11 हजार रुपये होगी। इसी तरह अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए 114 फ्लैट बनाये जाएंगे। इसका सुपर बिल्टअप एरिया 550 वर्गफीट होगा और इसकी कीमत 11 लाख 11 हजार रुपये होगी। इसी तरह मुख्यमंत्री जन आवास योजना, अरावली विहार, भिवाडी में 808 फ्लैट बनाये जाएंगे। इनमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिये 536 और अल्प आय वर्ग के लिये 272 फ्लैट बनाये जाएंगे।

स्टूडियो अपार्टमेंट (कोचिंग हब) में बनेंगे 270 आवास

आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि मंडल द्वारा जयपुर के प्रताप नगर में 60 से 70 हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाला प्रदेश का पहला कोचिंग हब बनाया जा रहा है। इस कोचिंग हब का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके प्रथम चरण का कार्य सितम्बर, 2022 तक पूरा हो जाएगा। इस कोचिंग हब के पास ही मंडल द्वारा स्ववित्त पोषित योजना के आधार पर 270 बहुमंजिले स्टूडियो अपार्टमेंट बनाये जाएंगे। एक अपार्टमेंट का सुपर बिल्टअप एरिया 415 वर्गफीट होगा। इसकी कीमत 8 लाख 97 हजार रुपये रखी गई है। यह योजना प्रताप नगर योजना की मुख्य सड़क हल्दी घाटी मार्ग पर सेक्टर-8 में प्रस्तावित है। यह योजना सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से 2 किलोमीटर, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडे से 2.5 किलोमीटर, जगतपुरा रेल्वे स्टेशन से 3.0 किलोमीटर, जवाहर सर्किल से 5 किलोमीटर और टोंक रोड से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर है। 

ऐसे करें आवेदन

इन योजनाओं में आवेदन राजस्थान आवासन मण्डल की वेबसाईट https://urban.rajasthan.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। पंजीकरण शुल्क ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से जमा करवाया जा सकता है। आवदेक के पास पेन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदन हेतु पंजीकरण की पूर्ण निर्धारित राशि एक बार में ही ऑनलाइन आवेदन करते समय फॉर्म के साथ जमा होगी। 

Related posts

Jaipur: तिरंगा रैली पोस्‍टर का विमोचन

Clearnews

राजस्थानः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये के सड़क निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास

Clearnews

Rajasthan: राज्य कार्मिकों के पूर्णतः निःशक्त होने पर आश्रित को मिलेगी अनुकम्पात्मक नियुक्ति, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने पर मिल सकेगी आश्रित को नियुक्ति

Clearnews