जयपुर

राजस्व मंत्री (Revenue Minister) हरीश चौधरी बोले, गहलोत के पास 100 से ज्यादा विधायकों (MLA) का समर्थन, नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन

जयपुर। राजस्व मंत्री (Revenue Minister) हरीश चौधरी ने कहा है कि पंजाब की तरह राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन नहीं हो सकता है। उन्होंने पंजाब और राजस्थान के हालात को अलग-अलग बताकर यह साफ कर दिया कि यहां पंजाब की तर्ज पर यहां नेतृत्व बदलना मुश्किल है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सीएम गहलोत को 100 से ज्यादा विधायकों (MLA) का समर्थन प्राप्त है, ऐसे में यहां पर नेतृत्व परिवर्तन की बात सोची भी नहीं जा सकती।

चौधरी सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे। कैप्टन अमरिंदर को हटाने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने कैप्टन को बहुत कुछ दिया। पंजाब के विधायक चाहते थे कि नेतृत्व बदले। लोकतांत्रिक तरीके से पंजाब में बदलाव हुआ। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके हिसाब से काम हो, यह मानवीय स्वभाव है। कैप्टन अमरिंदर के अपमान के सवाल पर कहा कि अपमान कैसे हुआ। विधायकों की यह मांग थी कि बदलाव हो। कांग्रेस में सबको अपने विचार रखने की छूट है।

चौधरी ने कहा कि गहलोत का दिल्ली जाने का कार्यक्रम था जो स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण टलता रहा। उन्हें केवल राजस्थान ही नहीं राजस्थान के बाहर के काम भी देखने होते हैं। पंजाब का ऐतिहासिक निर्णय हुआ है, एक व्यक्ति जिसने टेंट मजदूर के तौर पर काम किया वह मुख्यमंत्री बना है। यह केवल कांग्रेस में ही संभव है। उन्होंने कहा कि गहलोत भी एक आम कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री बने हैं।

चौधरी ने कहा कि पावर सेंटर कहना गलत होगा। पावर सेंटर शब्दावली ही गलत है। मैं किसान का बेटा हूं। किसानों का पहले भी बहुत नुकसान हो चुका है। सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात के सवाल पर चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से कितनी बार मिले यह मैं नहीं जानता।

Related posts

सीएम भजनलाल का तोहफा: रिसाइकिल एप तथा जयपुर 311 एप लाॅन्च

Clearnews

आखिर कहां अटक गया मानसून…नॉर्थ-ईस्ट में बारिश का रेड अलर्ट

Clearnews

मुख्यमंत्री गहलोत ने की सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा, कहा बजट घोषणाएं समयबद्ध रूप से पूरी हों, इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाएं

admin