जयपुर

आवासन मंडल (RHB) ने बुधवार नीलामी उत्सव (auction festival)में 3 हजार नए आवास जोड़े, आवासों की दरों में भारी छूट (discount)

आवासन मंडल (RHB) ने बुधवार नीलामी उत्सव (auction festival) में 3 हजार नए आवास जोड़ें है और आवासों की दरों में भारी छूट (discount) दी है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन योजना में अब जयपुर, भरतपुर, डूंगरपुर, भिवाडी और कोटपूतली के 2 हजार 985 नए आवासों को छूट के साथ शामिल किया गया है। इनमें से अधिकांश आवास जयपुर की विभिन्न विकसित योजनाओं में स्थित है।

अरोड़ा ने बताया कि इनमें जयपुर शहर में 2953 आवास/फ्लैट, भरतपुर में 2, डूंगरपुर मे 3, भिवाड़ी में 11 कोटपूतली मेें 16 स्वतंत्र आवासों को छूट पर उपलब्ध कराया जाएगा। कोविड-19 महामारी के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति का सपना है कि उसका अपना घर हो। मंडल द्वारा इस दिशा में पहल करते हुए पूर्ण विकसित कॉलोनियों में आवास/फ्लैट बाजार दरों से 2 से 3 गुना कम कीमत पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह आवास 13 वर्षों की 156 आसान मासिक किश्तों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

कहां कितनी दरों में आवास उपलब्ध

-प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर 29 में स्थित प्रताप अपार्टमेंट (अल्प आय वर्ग) के 21 लाख 38 हजार रुपए कीमत के 1 बीएचके साईज के 149 फ्लैट अब 8 लाख रुपए की न्यूतनम नीलामी दर पर
-प्रताप अपार्टमेंट (उच्च आय वर्ग) के 70 लाख रुपए के 3 बीएचके साईज के फ्लैट अब मात्र 35 लाख रुपए
-प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर 29 स्थित द्वारकापुरी आवासीय योजना के 9 लाख 97 हजार रुपए कीमत के 1 बीएचके साईज के 1111 फ्लैट अब मात्र 6 लाख रुपए की न्यूतनम नीलामी दर पर, सुपर बिल्डअप एरिया लगभग 358 वर्गफीट
-प्रताप नगर आवासीय योजना के आरयूएचएस के पास स्थित गोमती अपार्टमेंट (मध्यम आय वर्ग-अ) में 38 लाख 38 हजार रुपए कीमत के 2 बीएचके साईज के 77 फ्लैट अब मात्र 25 लाख रुपए की न्यूतनम नीलामी दर पर
-जयपुर के नायला में विकसित वीकेंड होम योजना में 567 आवास अब 25 प्रतिशत की छूट पर, अब ये वीकेंड होम मात्र 11 लाख 55 हजार रुपए में मिलेंगे
-मानसरोवर योजना में स्थित द्वारका अपार्टमेंट के 2 बीएचके साईज के 23 फ्लैट पहले 51 लाख रुपए में उपलब्ध थे जो अब 38 लाख 53 हजार 425 रुपए में उपलब्ध रहेंगे।
-इंदिरा गांधी नगर के उदयगिरी व धवलगिरी अपार्टमेंट के एलआईजी (जी+3) श्रेणी के 6 फ्लैट 25 प्रतिशत की छूट पर, शिवालिक, नीलकंठ और गुरूशिखर अपार्टमेंट के एमआईजी-ए (जी+3) के 12 फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट पर, रत्नागिरी अपार्टमेंट के एमआईजी-ए (जी+3) श्रेणी के 19 फ्लैट 25 प्रतिशत छूट पर और नीलगिरी अपार्टमेंट के 2 फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध
-भरतपुर की एस.टी.सी. योजना में उपलब्ध उच्च आय वर्ग के 2 स्वतंत्र आवास 50 प्रतिशत तक की छूट पर
-डूंगरपुर के शिवाजी विस्तार नगर योजना में एमआईजी-ए के 3 डुप्लेक्स 25 प्रतिशत की छूट पर
-भिवाड़ी की अरावली विहार योजना में एचआईजी श्रेणी के 11 स्वतंत्र आवास 25 प्रतिशत की छूट पर
-कोटपूतली के रामकृष्णापुरम योजना में ईडब्लूएस के 6, एलआईजी के 4, एमआईजी-ए के 5 और एमआईजी-बी का 1 स्वतंत्र आवास 50 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध हैं।

Related posts

राष्ट्र आज (2 अक्टूबर) रहा है महात्मा गांधी और स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

Clearnews

वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, नागरिकता के साथ मिली पहचान…जिला कलक्टर ने 14 पाक विस्थापितों को प्रदान की नागरिकता

Clearnews

राज्यपाल पर संविधान की मर्यादा को बचाये रखने की भी जिम्मेदारी-धनखड़

admin