जयपुरप्रशासन

राजस्थानः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये के सड़क निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास

राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शनिवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम मदनपुरी एवं देसूला में सडक निर्माण, नवीनीकरण एवं सीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। जूली ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं, जिससे आमजन लाभांवित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बड़ी संख्या में सड़क निर्माण के कार्य किए जा रहे है। इन सड़कों के निर्माण से आवागमन के साथ-साथ विकास को बढ़ावा मिलेगा। इन सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण रूप से कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 19 नए जिलों की घोषणा से विकास को और गति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि अलवर ग्रामीण क्षेत्र की लगभग सभी मांगों को सकारात्मक रूप से पूरा किया जा रहा है। श्री जूली ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है जिनका आमजन जागरूक रहकर लाभ उठावंे।
इनका किया शिलान्यास
जूली ने करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत राशि से बनने वाली एमआईए रोड से अम्बेडकर कॉलोनी देसूला तक सीसी सड़क निर्माण कार्य, एप्रोच सड़क देसूला के नवीनीकरण कार्य तथा सम्पर्क सडक मदनपुरी, गुजूकी, सालपुरी सड़क के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

Related posts

एसीबी को लिखे जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर के पत्र ने किया कमाल, एसीबी ने निगम के राजस्व अधिकारी को 30 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

admin

यूपीएससी में 4 बार असफल रहे, 5वें प्रयास में हासिल की 8वीं रैंक..ऐसा जज्बा है आशीष सिंघल का

Clearnews

75वें स्वाधीनता के दिवस (75th Independence Day) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने फहराया तिरंगा (hoisted the tricolor) और कहा कि ऐसे भारत का निर्माण हो जिसमें सरकार (government) का बेवजह दखल (interference) ना हो

admin