जयपुरधर्म

तीज मेले पर जयपुर शहर में आधे दिवस का अवकाश

जयपुर शहर स्थित राजस्थान सरकार के समस्त कार्यालयों, उपक्रमों एवं शिक्षण संस्थानों में तीज मेले के प्रथम दिन (19 अगस्त) को आधे दिवस का अपरान्ह पश्चात अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अवकाश के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि इस बार 19 अगस्त को तीज मेले और 20 अगस्त को बूढ़ी तीज मेले का आयोजन होगा। गहलोत के इस निर्णय से जयपुर शहर में कार्यरत राजकीय अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी और आमजन इस पुनीत मेले में शामिल हो सकेंगे।

Related posts

कुछ महीने पहले प्रलोभन के लालच में बने ईसाई बने 200 हिंदुओं की घर वापसी..!

Clearnews

क्या अब सुधरेगी राजस्थान की कानून—व्यवस्था? उत्तर प्रदेश में भाजपा के दावे को गहलोत ने दोहराया

admin

नगर निगम जयपुर हैरिटेज के बोर्ड पर संकट के बादल छाए तो हरकत में आए विधायक (legislators), निर्दलीय पार्षदों (independent corporators) की चेतावनी के बाद कमेटियां बनाने पर बनी सहमति, हैरिटेज निगम में बनेगी 24 समितियां

admin