जयपुर

जयपुर में चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसी, 1 ऑटो समाया, सवारी और चालक घायल

जयपुर। जयपुर शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक सरदार पटेल मार्ग पर चौमूं हाउस सर्किल पर शनिवार सुबह अचानक सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। सुबह के धुंधलके में एक ऑटो इस सड़क के अंदर समा गया। दुर्घटना में ऑटो चालक और उसमें बैठी महिला सवारी घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को रस्से के सहारे बाहर निकाला और एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर परिवहन मंत्री और स्थानीय विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास और निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया।

निगम सिविल लाइन जोन के उपायुक्त आरके मेहता के अनुसार सर्किल पर सड़क धंसने से करीब 25 फीट गहरा और करीब इतना ही लंबा-चौड़ा गड्ढा हो गया था, जिसमें यह ऑटो गिरा था। सीवर लाइन में रिसाव होने के कारण यह सड़क धंसी और दुर्घटना हुई है। दुर्घटना में घायल लोगों के प्राथमिक उपचार के बाद वह एकदम स्वस्थ हैं और उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई है।

मेहता ने बताया कि यह सीवर लाइन करीब 40 से 45 वर्ष पुरानी है और इसकी लाइफ खत्म हो चुकी है। इस लाइन पर बनीपार्क, बडौदिया बस्ती और आस-पास के पूरे इलाके का लोड़ था, इसलिए पूर्व में चौमूं हाउस पर हुए रिसाव के बाद इस 800 मीटर लाइन को बदलने का फैसला किया गया था। कुछ समय पूर्व ही निगम आयुक्त ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद टेंडर आयोजित किया गया था। जल्द ही इस कार्य के लिए वर्कऑडर दे दिया जाएगा। दो-तीन दिनों में चौमूं हाउस सर्किल पर सीवरलाइन को दुरुस्त कर यातायात शुरू कर दिया जाएगा।

सीवरलाइन के घुमाव होंगे कम

मेहता ने बताया कि अभी यह सीवर लाइन रेलवे स्टेशन से अजमेर पुलिया तक आ रही है। यहां से वह बांई ओर घूमकर हथरोई की तरफ आ रही है। यहां से सड़क क्रॉस करा कर इसे फिर से मिशन कम्पाउंड से होते हुए चौमूं हाउस सर्किल की ओर निकाला गया है, लेकिन नई डाली जाने वाली लाइन में घुमाव कम करके इसे पुलिया के नीचे से परिवहन मार्ग होते हुए निकाला जाएगा।

Related posts

श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास समितिः दीपावली स्नेह मिलन समारोह में स्वर्गीय पंडित शांति स्वरूप अग्निहोत्री द्वारा संकलित पुस्तकें समाज को भेंट, वाचनालय का उद्घाटन

Clearnews

जयपुर, उदयपुर, अजमेर समेत 22 जिलों में बारिश की संभावना, नया वेदर सिस्टम बनेगा

Clearnews

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता (Big Bollywood Actor) मो. युसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन से देश में शोक की लहर

admin