जयपुर

रोडवेज की 18 मार्गों पर नई सेवाएं 10 अगस्त से

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लोगों की मांग पर लगातार अपनी बस सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। रोडवेज की ओर से 10 अगस्त से 18 नए मार्गों पर एक्सप्रेस बस सेवाओं की शुरूआत की जाएगी।

रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि 10 अगस्त से शुरू हो रही एक्सप्रेस बस सेवाएं जयपुर-श्रीगंगानगर, सीकर-कोटपूतली, सीकर-जोधपुर, सीकर-अजमेर, सीकर-भिवानी, सीकर-नीमकाथाना, सीकर-झुंझुनूं, अजमेर-गोठियाना, अजमेर-मालपुरा, अजमेर-पुष्कर, अजमेर-अरांई, खेतड़ी-गुरुग्राम, झुंझुनूं-खेतडी, जयपुर-झुंझुनूं, जयपुर-पाली, जोधपुर-सिरोही, पाली-जयपुर-अलवर, सांचौर-पाली-जयपुर, मार्गों पर संचालित की जाएगी।

इन मार्गों की समय सारिणी रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। यात्रियों को ऑन-लाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ दिया जाएगा। यदि यात्री ऑनलाइन टिकट नहीं ले पाता है तो वह बस स्टैंड या बस के अंदर परिचालक से भी टिकट प्राप्त कर सकता है। बस में सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जाएंगी। यात्रियों को कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनने और सेनेटाइजर साथ ले जाने की सलाह दी जाती है।

Related posts

2 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने CM अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार

Clearnews

मुख्यमंत्री के आदेशों से बड़ा हुआ एडमा

admin

जयपुर के जनपथ पर एकतरफा यातायात: अंडरग्राउंड पार्किंग प्रोजेक्ट शुरू

Clearnews