जयपुर

रोडवेज की 18 मार्गों पर नई सेवाएं 10 अगस्त से

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लोगों की मांग पर लगातार अपनी बस सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। रोडवेज की ओर से 10 अगस्त से 18 नए मार्गों पर एक्सप्रेस बस सेवाओं की शुरूआत की जाएगी।

रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि 10 अगस्त से शुरू हो रही एक्सप्रेस बस सेवाएं जयपुर-श्रीगंगानगर, सीकर-कोटपूतली, सीकर-जोधपुर, सीकर-अजमेर, सीकर-भिवानी, सीकर-नीमकाथाना, सीकर-झुंझुनूं, अजमेर-गोठियाना, अजमेर-मालपुरा, अजमेर-पुष्कर, अजमेर-अरांई, खेतड़ी-गुरुग्राम, झुंझुनूं-खेतडी, जयपुर-झुंझुनूं, जयपुर-पाली, जोधपुर-सिरोही, पाली-जयपुर-अलवर, सांचौर-पाली-जयपुर, मार्गों पर संचालित की जाएगी।

इन मार्गों की समय सारिणी रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। यात्रियों को ऑन-लाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ दिया जाएगा। यदि यात्री ऑनलाइन टिकट नहीं ले पाता है तो वह बस स्टैंड या बस के अंदर परिचालक से भी टिकट प्राप्त कर सकता है। बस में सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जाएंगी। यात्रियों को कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनने और सेनेटाइजर साथ ले जाने की सलाह दी जाती है।

Related posts

राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के क्या हैं सियासी (political meaning) मायनेः क्या मिटेगी वसुंधरा-पूनियां गुटों की खींचतान (tussle) , कौन हो सकता है वर्ष 2023 के चुनावों का संभावित मुख्यमंत्री चेहरा (possible chief ministerial face)

admin

देश ने नम आंखों से स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को दी अंतिम विदाई

admin

सांचौर और आबू रोड पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत.. राहत कार्यों का लिया जायजा और बिपरजॉय प्रभावितों से किया संवाद,

Clearnews