जयपुर

रोडवेज की 18 मार्गों पर नई सेवाएं 10 अगस्त से

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लोगों की मांग पर लगातार अपनी बस सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। रोडवेज की ओर से 10 अगस्त से 18 नए मार्गों पर एक्सप्रेस बस सेवाओं की शुरूआत की जाएगी।

रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि 10 अगस्त से शुरू हो रही एक्सप्रेस बस सेवाएं जयपुर-श्रीगंगानगर, सीकर-कोटपूतली, सीकर-जोधपुर, सीकर-अजमेर, सीकर-भिवानी, सीकर-नीमकाथाना, सीकर-झुंझुनूं, अजमेर-गोठियाना, अजमेर-मालपुरा, अजमेर-पुष्कर, अजमेर-अरांई, खेतड़ी-गुरुग्राम, झुंझुनूं-खेतडी, जयपुर-झुंझुनूं, जयपुर-पाली, जोधपुर-सिरोही, पाली-जयपुर-अलवर, सांचौर-पाली-जयपुर, मार्गों पर संचालित की जाएगी।

इन मार्गों की समय सारिणी रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। यात्रियों को ऑन-लाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ दिया जाएगा। यदि यात्री ऑनलाइन टिकट नहीं ले पाता है तो वह बस स्टैंड या बस के अंदर परिचालक से भी टिकट प्राप्त कर सकता है। बस में सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जाएंगी। यात्रियों को कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनने और सेनेटाइजर साथ ले जाने की सलाह दी जाती है।

Related posts

बिगड़ती कानून व्यवस्था (law and order) के आरोपों के बीच जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (major police action), 341 जगहों पर छापेमारी (raided) कर 150 अपराधियों को किया गिरफ्तार (arrested)

admin

35 करोड़ रुपए जयपुर के गलता पीठ मंदिर परिसर का होगा जीर्णोद्धार..दिल्ली रोड स्थित नाग तलाई नाले की होगी मरम्मत तथा कवरिंग

Clearnews

समुदाय विशेष के चिकित्सकों के तबादले पर किशनपोल विधायक और चिकित्सा मंत्र आमने—सामने

admin