अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाकोरोनाजयपुरजैसलमेरजोधपुरदौसानागौरप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

रोडवेज बुकिंग एजेंटों को देगा 3 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राजस्व में बढ़ोतरी और कोरोना संक्रमण काल में लोगों को रोजगार देने के लिए बुकिंग एजेंट बढ़ाएगा। बुकिंग एजेंटों को टिकट बिक्री पर अधिकतम 3 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि का भुगतान करेगा।

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन का कहना है कि रोडवेज की बुकिंग एजेंट योजना में बुकिंग एजेंट को 2 से 5 लाख रुपए की मासिक बिक्री पर 2 प्रतिशत, 5 से 6 लाख तक मासिक बिक्री पर 2.25 प्रतिशत, 6 से 7 लाख की बिक्री पर 2.50 प्रतिशत, 7 से 8 लाख की बिक्री पर 2.75 प्रतिशत और 8 लाख से अधिक मासिक टिकट बिक्री पर 3 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देय होगी।

बुकिंग एजेंटों को टिकटों की मासिक बिक्री पर नियमानुसार अधिकतम 5 प्रतिशत कमीशन दर पहले की तरह मिलती रहेगी। केंद्रीय बस स्टैंड जयपुर पर नियुक्त बुकिंग एजेंट को 5 लाख रुपए तक मासिक बिक्री पर 2 प्रतिशत और 5 लाख से अधिक बिक्री पर 2.5 प्रतिशत कमीशन देय होगा। पूर्व में बुकिंग एजेंट को 2 लाख से अधिक बिक्री पर 2 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जा रही थी।

Related posts

आवासन मंडल बना मैनेजमेंट गुरूओं के लिए केस स्टडी

admin

Avast Antivirus Review

admin

अब स्कूल भेजेंगे कोरोना से बचाव के संदेश

admin