क्राइम न्यूज़जयपुर

3 लाख की रिश्वत लेते धरा गया आरपीएस अधिकारी और ड्राइवर

जयपुर। एसीबी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अलवर ग्रामीण वृत्ताधिकारी और उसके चालक को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा मुख्यालय की एसआईडब्ल्यू ईकाई जयपुर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके विरुद्ध दर्ज विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तारी नहीं करने और नाम हटाने की एवज में वृत्ताधिकारी अलवर ग्रामीण सपात खान द्वारा कांस्टेबल ड्राइवर असलम खान के जरिए 13 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

शिकायत के बाद एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एनएम के निर्देशन में इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन, उप अधीक्षक चित्रगुप्त महावर व एसीबी टीम ने अलवर में ट्रेप कार्रवाई करते हुए परिवादी के पिता से 3 लाख रुपए लेते हुए वृत्ताधिकारी सपात खान और ड्राइवर असलम खान को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

दिनेश एनएम ने बताया कि ट्रेप कार्रवाई के बाद आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी की जा रही है। एसीबी द्वारा इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा।

Related posts

जयपुर (Jaipur) में न्यू सांगानेर रोड (New Sanganer Road) के व्यापारी 13 नवंबर को कामकाज बंद (remain closed) रखेंगे

admin

राजस्थान में महीने के प्रथम बुधवार (First Wednesday) को मनाया जाएगा ‘साइबर जागरूकता दिवस’ (Cyber Awareness Day)

admin

चार राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत से राजस्थान भाजपा में जश्न का माहौल

admin