जयपुर

राजस्थान में छोटे उद्यमियों (small entrepreneurs), दस्तकारों (artisans), बुनकरों (weavers) के 8.04 करोड़ रुपए का बकाया माफ

जयपुर। राजस्थान सरकार प्रदेश के दस्तकारों (artisans), बुनकरों (weavers), कुटीर एवं लघु उद्योगों से जुड़े छोटे उद्यमियों (small entrepreneurs) के दो दशक से लंबित बकाया ऋण माफ करके बड़ी राहत देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्योग विभाग की विभिन्न ऋण योजनाओं के लाभार्थी दस्तकारों और छोटे उद्यमियों पर बकाया लगभग 8.04 करोड़ रुपए की राशि माफ करने का निर्णय लिया है। गहलोत ने इस संबंध में उद्योग विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है, जिसके तहत 9 योजनाओं के कुल 6,248 ऋणियों की बकाया ऋण एवं ब्याज राशि माफ की जाएगी। बकाया ऋण माफी की यह योजना एकबारीय है।

मुख्यमंत्री ने राज्य बजट वर्ष 2021-22 में लगभग 3,000 उद्यमियों के बकाया ऋण माफ करने की घोषणा की थी। इस घोषणा की अनुपालना में दोगुने से भी अधिक कुल 6,248 उद्यमियों के ऋण के मूलधन के रूप में लगभग 1.45 करोड़ रुपए तथा मार्च 2021 की अवधि तक ब्याज के रूप में 6.59 करोड़ रुपए की बकाया राशि माफ की जाएगी।

गहलोत के इस निर्णय से कोरोना महामारी के दौरान विषम आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे लघु उद्योगों से जुड़े उद्यमी, दस्तकार एवं बुनकर लाभान्वित होंगे। लाभार्थी ऋणियों में सर्वाधिक संख्या विभिन्न जिला उद्योग केंद्रों की ऋण योजनाओं तथा ग्रामोद्योग विभाग से ऋण प्राप्तकर्ताओं की है

Related posts

अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलेगा, तभी हेरिटेज सिटी का महत्व समझ में आएगा

admin

अखबार बेचने का काम भी कर चुके हैं.. राजस्थान के नये राज्यपाल हरिभाऊ किसानराव बागड़े

Clearnews

अपराध की आशंका की परिस्थितियों को पहचानें और जोरदार प्रतिकार कैसे करें, इस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 सितंबर को जयपुर के मूक बधिर संस्थान में

Clearnews