जयपुरयातायात

जी20 समिट: दिल्ली-जयपुर मार्ग सहित दिल्ली में प्रवेश करनेवाली रोडवेज बसों के रूट डाइवर्ट, गुरुग्राम तक ही चलेगी दिल्ली-जयपुर रोडवेज बसें

राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने जी20 समिट के दौरान एनएच—48 समेत दिल्ली में प्रवेश करने वाली रोडवेज बसों के रूट डायवर्ट करने के निर्देश दिये हैं। यह फैसला गुरुग्राम पुलिस आयुक्तालय द्वारा परिवहन विभाग राजस्थान को जारी दिशा—निर्देशों के चलते किया गया है।
निगम के कार्यकारी निदेशक (यातायात) संजीव कुमार पांडेय ने बताया कि एनएच— 48 एवं पुरानी दिल्ली रोड से होते हुए दिल्ली में प्रवेश करने वाली सभी बसों के प्रवेश पर निषेध के चलते 07 सितंबर रात्रि 12 बजे से 10 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक जयपुर- दिल्ली एनएच—48 पर चलने वाली बसें गुरुग्राम तक, भरतपुर से आने वाली बसें वल्लभगढ़ आश्रम चौक तक, हरियाणा से आने वाली बसें पीरागढ़ी चौक तक संचालित रहेगी। इसी प्रकार दिल्ली से गुजरने वाली अंतर्राज्यीय बसों के भी आवश्यकतानुसार रूट परिवर्तित करने के निर्देश दिए गये हैं।

Related posts

नगर निगम जयपुर ग्रेटर में रिश्वत मामलाः आरोपितों रिकॉर्डिंग वाले कमरे पर लेकर गयी एसीबी( ACB), 2 जुलाई को कोर्ट में पेश होंगे, मामला दर्ज होने पर RSS का स्पष्टीकरण, मारपीट मामले में चारों पार्षदों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट, निलम्बित महापौर सौम्या को 15 दिन का समय

admin

भारत के राष्ट्रपति (President Of India) राम नाथ कोविन्द (Ram Nath Kovind)का 75वें स्वाधीनता दिवस (75th Independence Day) की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संदेश (Message for the Nation)

admin

स्मारक टिकटों की कमाई से अपने महल खड़े कर रहे पुरातत्व अधिकारी

admin