जयपुरराजनीति

सचिन ने मलिंगा के आरोपों का दिया जवाब

जयपुर। कांग्रेस से बगावत करने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट राजस्थान से बाहर निकलने के बाद से लेकर अभी तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं, लेकिन वह राजस्थान पर पूरी नजर रखे हैं। सोमवार को विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने पायलट पर हमला बोला तो पायलट ने भी जवाब देने में देरी नहीं की।

पायलट ने आरोपों पर बयान जारी कर जवाब दिया है। पायलट ने कहा कि मैने बतौर विधायक कुछ मुद्दे उठाए थे। राजस्थान सरकार के नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाने का ही यह नतीजा है। यह बयान सिर्फ मेरी छवि को खराब करने के लिए दिए गए हैं। मेरी निष्ठा को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिशें हो रही है।

असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह बयान दिए गए हैं। मैं दुखी हूं कि मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वह आधारहीन है, लेकिन मैं हैरान नहीं हूं। आधारहीन बयान देकर मेरी छवि को बिगाड़ने वाले विधायक के खिलाफ मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।

पायलट ने कहा है कि वह इस मसले को लेकर लगातार अपने कानूनी सलाहकारों से सलाह कर रहे हैं। मैं इस स्थिति से बेदाग निकलूंगा। उल्लेखनीय है कि पायलट पर लगातार विधायकों की खरीद-फरोख्त करने और भाजपा से सांठ-गांठ कर सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Related posts

प्रियंका भी सुंदर कांति जोशी पुरस्कार के लिए चयनित, अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम, 5 मैचों में शतक सहित बनाए 205 रन

admin

स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच निगम हेरिटेज ने 30 नए हूपर विभिन्न वार्डों में रवाना किए, सर्वेक्षण में बिगड़ सकती है रेटिंग

admin

राजस्थान के आईटी टैलेंट पर हमें गर्व, स्टार्टअप के माध्यम से युवाओं के सपने हो रहे हैं पूरे-गहलोत

admin