जयपुरराजनीति

सचिन ने मलिंगा के आरोपों का दिया जवाब

जयपुर। कांग्रेस से बगावत करने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट राजस्थान से बाहर निकलने के बाद से लेकर अभी तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं, लेकिन वह राजस्थान पर पूरी नजर रखे हैं। सोमवार को विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने पायलट पर हमला बोला तो पायलट ने भी जवाब देने में देरी नहीं की।

पायलट ने आरोपों पर बयान जारी कर जवाब दिया है। पायलट ने कहा कि मैने बतौर विधायक कुछ मुद्दे उठाए थे। राजस्थान सरकार के नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाने का ही यह नतीजा है। यह बयान सिर्फ मेरी छवि को खराब करने के लिए दिए गए हैं। मेरी निष्ठा को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिशें हो रही है।

असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह बयान दिए गए हैं। मैं दुखी हूं कि मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वह आधारहीन है, लेकिन मैं हैरान नहीं हूं। आधारहीन बयान देकर मेरी छवि को बिगाड़ने वाले विधायक के खिलाफ मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।

पायलट ने कहा है कि वह इस मसले को लेकर लगातार अपने कानूनी सलाहकारों से सलाह कर रहे हैं। मैं इस स्थिति से बेदाग निकलूंगा। उल्लेखनीय है कि पायलट पर लगातार विधायकों की खरीद-फरोख्त करने और भाजपा से सांठ-गांठ कर सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Related posts

एशियाई एथलेटिक्स 2023 :भारत के कुल सात पदक में से पांच स्वर्ण, तेजिंदरपाल व पारूल ने जीते स्वर्ण

Clearnews

राजस्थान (rajasthan) सरकार(govt.) ने अलवर रेप प्रकरण (alwar rape case) की जांच सीबीआई (cbi) को सौंपने का लिया निर्णय

admin

कांग्रेस में गांधी परिवार का तख्तापलट की तैयारियां तेज, पहला टार्गेट गहलोत पर सैट

admin