जयपुरराजनीति

सुलह के दावे फुस्स.. कांग्रेस छोड़ अलग पार्टी बनाएंगे सचिन पायलट..! 11 जून को घोषणा संभव

सचिन पायलट साढ़े चार साल से चल रही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से खींचतान को अब दी एंड करने जा रहे हैं। सियासी गलियारों में कांग्रेस को अलविदा कहने की चर्चाओं पर पायलट 11 जून को मुहर लगा सकते हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि इसी दिन वे अपनी नई पार्टी का एलान करने वाले हैं।
चुनावी साल में राजस्थान का सियासी पारा चढ़ने लगा है। कांग्रेस में आपसी खींचतान के बाद आलाकमान की सुलह की कोशिशें भी फेल हो चुकी हैं। साढ़े चार साल कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में उलझे पायलट अब पार्टी को ही अलविदा कहने जा रहे हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि सचिन पायलट नई पार्टी लॉन्च करके राजस्थान की राजनीति में बड़ा दांव खेलने वाले हैं। 11 जून को वे पार्टी का एलान कर सकते हैं।
सुलह का दावा नहीं निकला सच
इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान ने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह का दावा किया था। हालांकि बंद कमरे में हुई ये कथित सुलह पायलट का रास नहीं आई। हाल ही टोंक में पायलट ने खुलकर कह दिया कि उन्होंने मुद्दों को छोड़ा नहीं है। वे अडिग हैं। उन्होंने पिछले महीने 5 दिन की अजमेर से जयपुर तक पैदल यात्रा निकाली थी। अंतिम दिन बड़ी सभा में तीन मांगें रखते हुए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया। इस अल्टीमेटम के पहले कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री औ पायलट दोनों को दिल्ली तलब किया। इसके बाद सुलह का दावा भी। लेकिन आलाकमान के दावों से उलट पायलट ने अपने तेवर बरकरार रखे।
11 जून को बड़ी घोषणा करेंगे
सचिन पायलट को लेकर सियासी हलकों में यह चर्चा का दौर तेजी से चल रहा है कि 11 जून को पायलट कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। दावा यह भी किया जा रहा है कि पायलट नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावे किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार पायलट प्रशांत किशोर की चुनावी मैनेजमेंट कंपनी आईपेक के संपर्क में हैं। आईपैक पायलट की नई पार्टी बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। सूत्रों के अनुसार पायलट अपनी नई पार्टी को लेकर खाका तैयार करने में जुटे हुए हैं।
कंपनी के कर्मचारी जुटे हुए हैं पायलट के काम में
पायलट की नई पार्टी की घोषणा को लेकर दांवा किया जा रहा है। इसमें बताया कि आईपैक कंपनी पायलट की नई पार्टी को लेकर जुटी हुई है। इसके अंदर कंपनी के 100 से अधिक कर्मचारी पायलट के इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं। इस दौरान सचिन पायलट की नई पार्टी के नाम को लेकर मंथन किया जा रहा है। उधर, कंपनी ने 1100 लोगों की नियुक्ति के निर्देश भी दे दिए हैं। इसी के आधार पर दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी है। पायलट की ओर से नई पार्टी के गठन को लेकर संकेत दे रहा है, तभी कंपनी 1100 कर्मचारियों की नई भर्ती कर रही है।
पायलट ने वीडियो के माध्यम से भी दिए थे संकेत
सचिन पायलट की ओर से गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। इस वीडियो को पोस्ट करते समय पायलट ने अपनी नई पार्टी के गठन को लेकर संकेत देने की कोशिश की। पायलट ने इस वीडियो पर ‘मन में है एक आस, दिल में है विश्वास, बनाएंगे सशक्त राजस्थान, जन-जन का जब साथ है’ कैप्शन दिया है। इस वीडियो में पायलट राजस्थान की जनता के साथ दिख रहे हैं। इसके अलावा इस वीडियो में कांग्रेस से जुड़े हुए न तो कोई नेता दिख रहे हैं, न ही पार्टी का चुनाव चिन्ह। पायलट के इस वीडियो को लेकर राजस्थान की सियासत में हलचल मची हुई है।

Related posts

एक संकट टला, तो दूसरा खड़ा हुआ

admin

मुख्यमंत्री ने निमाज गांव में ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल’ गतिविधियों का किया अवलोकन

admin

जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर(Mayor) की नगर निगम हैरिटेज में स्ट्राइक, कांग्रेस को रास नहीं आई

admin