सहारा सहकारी समितियों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के जरिए सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के बैंक खाते में पैसे वापस चले जाएंगे।
अमित शाह ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य है कि करीब 1 करोड़ 7 लाख निवेशकों को पोर्टल के जरिए उनके बैंक खातों में पूरी राशि लौटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर ऐसे 4 करोड़ निवेशक हैं, जिन्हें प्रथम दृष्टि में 10 हजार रुपये दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जिन निवेशकों ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई को निवेश किया है। उनके पैसे नहीं डूबेंगे। उन्हें पूरी ईमानदारी से सारे रुपये वापस किए जाएंगे। लेकिन जिन निवेशकों ने सहारा समूह में निवेश नहीं किया है। उन्हें पैसे नहीं दिए जाएंगे।
45 दिनों के अंदर वापस मिलेंगे पैसे
पोर्टल को कैसे उपयोग किया जाए? इसके बारे में बताते हुए अमित शाह ने कहा कि सहारा निवेशकों के लिए ‘सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल’ को लॉन्च किया गया है। इस पर निवेशकों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 45 दिनों के अंदर निवेशकों के बैंक खातों में पैसे वापस कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले बहुत सारे सोसायटी घोटाले हुए हैं। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली बार निवेशकों को पैसे लौटाने का प्रयास किया जा रहा है। अमित शाह ने कहा कि करीब 10 करोड़ निवेशकों को फिजिकली पैसे नहीं दिए जा सकते थे। इसलिए, ‘सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च किया गया है।
क्या है प्रक्रिया और अनिवार्य शर्तें
रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों को आधार कार्ड का आखिरी 4 नंबर डालना होगा। इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी डालना होगा। इस प्रक्रिया के बाद ‘नियम और शर्तें’ के कॉलम पर आई एग्री करना होगा। इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फिर से 12 डिजिट आधार नंबर और ओटीपी डालना होगा। ओटीपी डालते ही आपका पूरा विवरण आधार कार्ड से सत्यापित हो जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया में पिता/पति का नाम और ईमेल आईडी डालना होगा। इसके उपरांत, सोसायटी से संबंधित नया पेज आपके सामने ओपन होगा। जिसमें आपको सारी जानकारी देनी होगी। इसके बाद नेक्सट/सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करना होगा
इसके बाद पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। पीडीएफ फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर आपको उसके ऊपर फोटो लगाना और साइन करना होगा। प्रक्रिया के आखिरी चरण में आपको वही फॉर्म ‘सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल’ पर अपलोड करना होगा। इसके साथ ही आपको पैन कार्ड की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा। इसके बाद आखिरी में नेक्सट/सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर आप अपने पास संभाल कर रख लें।
यहां समझें पूरी प्रक्रिया
– सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
– एक्टिव मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
– बैंक खाते से आधार-पैन कार्ड लिंक होना चाहिए।
– ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
– फॉर्म को भर के स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
– 45 दिनों के अंदर खाते में पैसे आ जाएंगे।
– पोर्टल के जरिए छोटे निवेशकों को भी लाभ मिलेगा।
– करीब ढाई करोड़ लोगों को अपना पैसा वापिस मिलेगा।