दिल्लीराजनीति

विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’… पीएम मोदी ने बताया एनडीए का नया मतलब

नई दिल्ली में मंगलवार को बीजेपी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के महागठबंधन पर निशाना साधा और एनडीए का मतलब समझाया। पीएम मोदी ने ये बात ऐसे समय पर कही है जब विपक्षी दलों ने इंडियन नेशनल डवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की घोषणा की है।
अमृतकाल से जुड़ा है एनडीए का समय
पीएम मोदी ने कहा, ‘एनडीए के 25 सालों की इस यात्रा के साथ एक और संयोग जुड़ा है। ये वह समय है, जब हमारा देश आने वाले 25 सालों में एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कदम बड़ा रहा है। ये लक्ष्य विकसित और आत्मनिर्भर भारत का है।’
पीएम मोदी ने बताया एनडीए का मतलब
पीएम मोदी ने एनडीए का मतलब बताते हुए कहा। एन का मतलब न्यू इंडिया, डी का मतलब है विकसित राष्ट्र और ए का मतलब है, लोगों की आकांक्षा (पीपल्स एस्पिरेशन) है।
‘लोगों को एनडीए पर पूरा भरोसा’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, दलित और वंचितों को एनडीए पर भरोसा है। एनडीए के लिए राष्ट्र पहले है, राष्ट्र की सुरक्षा पहले है, प्रगति पहले है और लोगों का सशक्तिकरण पहले है। एक तरह से भाजपा अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए है।’
एनडीए में कोई पार्टी बड़ी-छोटी नहीं
गठबंधन की बैठक में पीएम मोदी ने सभी दलों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि एनडीए में कोई भी पार्टी छोटी या बड़ी नहीं है। 2014 और 2019 में बीजेपी को बहुमत मिला लेकिन एनडीए ने सरकार बनाई।
विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘जब हम विपक्ष में थे तब भी हमने हमेशा सकारात्मक राजनीति की। हमने कभी जनादेश का अपमान नहीं किया। हमने सरकारों का विरोध करने के लिए कभी भी विदेशी मदद नहीं मांगी। हम विपक्ष में रहे लेकिन देश के विकास में न रोड़े अटकाए और न ही रूकावट बने।’
गठबंधन पर पीएम मोदी का तंज
2014 से पहले की गठबंधन सरकार का उदाहरण हमारे सामने है। प्रधानमंत्री के ऊपर एक आलाकमान, पॉलिसी पैरालिसिस, निर्णय लेने में अक्षमता, अव्यवस्था और अविश्वास, खींचतान और भ्रष्टाचार, लाखों-करोड़ों के घोटाले। जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी का हो, जब गठबंधन भ्रष्टाचार की नीयत से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया गया हो तो वो गठबंधन देश का बहुत नुकसान करता है।

You can share this post!

Related posts

महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा से ध्वनिमत से पारित हुआ प्रस्ताव

Clearnews

12 सुखोई-30 एमकेआई की खरीद को मंजूरी, भारत में होगा निर्माण, एयरफोर्स की बढ़ेगी ताकत

Clearnews

सचिन पायलट का 46वां जन्मदिन आज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस तरह दीं शुभकामनाएं

Clearnews