खेलजयपुर

सलीम खेल परिषद के प्रशासनिक अधिकारी बने

मौहम्मद सलीम

जयपुर । राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के इतिहास में पहली बार 21 प्रशिक्षकों और कर्मचारियों का एक साथ प्रमोशन किया गया। शुक्रवार को छह वरिष्ठ प्रशिक्षकों को खेल अधिकारी और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मौहम्मद सलीम को शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया। हॉकी कोच नीलम चौधरी, हॉकी कोच डेरिक जाय पैट्रिक, हॉकी कोच अभिमन्यु चौधरी, बास्केटबाल कोच अशोक कुमार, जिमनास्टिक कोच प्रेम सिंह भाटी और टेबिल टेनिस प्रवीण ओझा को खेल अधिकारी के पद पर प्रमोट किया गया।


राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के सचिव महेन्द्र मीणा ने बताया कि विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर कुल 21 कर्मचारियों को प्रमोट किया गया। छह सीनीयर प्रशिक्षकों, एक प्रशासनिक अधिकारी,एक अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, आठ सहायक प्रशासनिक अधिकारी और 11 मंत्रालयिक कर्मचारियों को वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत किया गया।

Related posts

7 दिवसीय युवा भ्रमण कार्यक्रम: राजस्थान के 400 युवाओं का दल रवाना, विभिन्न राज्यों की संस्कृति से होंगे रूबरू

Clearnews

जयपुर में मूक-बधिर विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले इन्टरप्रेटर को मिलेगा 2 गुना मानदेय

admin

पौधे लगाओ, आदान किट गिफ्ट में पाओ, राजस्थान आवासन मंडल आमजन को पौधारोपण (tree plantation) से जोड़ेगा, आरएचबी ग्रीन एप (RHB green App) लांच

admin