मनोरंजनमुम्बई

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी सलमान की हालिया रिलीज फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की एक्शन एंटरटेनर किसी का भाई किसी की जान (KKBKKJ) ने दूसरे सोमवार को केवल 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म किसी का भाई किसी की जान ट्रेड पंडितों की उम्मीदों पर बिल्कुल खरी नहीं उतरी। सलमान खान की मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ को रिलीज हुए तकरीबन दो हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी करिश्मा नहीं कर पाई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई की है। फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदे थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औधे मुंह गिर गई।
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी एक्शन-कॉमेडी मूवी किसी का भाई किसी की जान रिलीज की थी। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान ने अपने बैनर तले ही किया था। फिल्म से दर्शकों के साथ-साथ ट्रेड पंडितों को बहुत सारी उम्मीदें थीं। ट्रेड पंडितों को लग रहा था कि ईद के मौके पर भाईजान की मूवी पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का कारोबार कर लेगी लेकिन इसकी कमाई काफी निराशाजनक रही है। फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने दो हफ़्तों के बाद भी 100 करोड़ का कारोबार नहीं किया है, जिस कारण भाईजान के फैंस काफी निराश हैं।
‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देश ने फरहाद सामजी ने किया है इसे लेकर भी लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए और दोबारा अपनी फिल्म का निर्देशन फरहाद से न कराने की सलाह तक दे डाली। ऐसे में फिल्मकी पस्ता हालत को देखते हुए भाईजान ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे फैंस को निराशा हो सकती है।ईद रिलीज के बावजूद यह बीते 13 साल में सलमान खान की सबसे कमजोर फिल्‍म साबित हुई है।

Related posts

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली दूसरी बार बनने वाले हैं मम्मी-पापा? घर में आने वाला है नन्हा सदस्य

Clearnews

झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले में गुरुवार, 18 फरवरी को कृषि कानूनों के विरुद्ध कांग्रेस की ‘ठुमका जनआक्रोश रैली’

admin

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की

Clearnews