कारोबार

संकरी गलियों में मरीजों की जान बचाएगी बाइक एंबूलेंस

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई 5 बाइक एंबूलेंस (फस्र्ट रेस्पॉन्डर व्हीकल) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ. शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही जयपुर, जोधपुर और अजमेर शहर में इन बाइक एंबुलेंस को चलाने की योजना है। यह बाइक एंबूलेंस शहर की तंग-छोटी गलियों और संकरे रास्तों में जहां 108 या बेस एंबूलेंस नहीं पहुंच पाती वहां से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगी। एंबुलेंस बाइकों को प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ द्वारा संचालित किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नरेश ठकराल ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने इन बाइक एंबूलेंस को सीएसआर के तहत विभाग को दी हैं। इनमें सभी अत्याधुनिक सुविधाओं मसलन फस्र्ट एड बॉक्स, फ्लोमीटर युक्त ऑक्सीजन सिलेंडर, हयूमीडिफायर मास्क, अग्निरोधी उपकरण, फोल्डेबल हुड और थ्री टोन सायरन से युक्त है। उन्होंने बताया कि करीब 1.70 लाख रुपए कीमत की ये बाइक एंबूलेंस सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी।

Related posts

21 Signs and symptoms of A single-Sided Dating (+ How to Correct it)

admin

Best Online slots games Gambling wizard of oz slot machines online enterprises Playing The real deal Cash in 2022

admin

नहीं बढ़ाया जाएगा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की बसों (buses)में यात्री किराया (passenger fare)

admin