जयपुर

सरस घी (Saras Ghee) के दामों में 10 रुपए की बढ़ोतरी (increase), गुरुवार से लागू होंगी नई दरें

जयपुर। कोरोना संक्रमण के हालातों में आर्थिक संकट झेल रहे लोगों को अब महंगाई का नया झटका लगने वाला है। मंडी टैक्स और कृषक कल्याण शुल्क के कारण राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) ने सरस घी (saras ghee) की कीमतों में 10 रुपए बढ़ोतरी (increase) कर दी है। सरस घी की बढ़ी हुई कीमतें 23 सितंबर से लागू हो जाएंगी।

आरसीडीएफ के प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक सरस साधारण घी का 1 लीटर पैक 430 रुपए के स्थान पर अब 440 रुपए में मिलेगा। इसी तरह आधा लीटर का पैक 216.50 रुपए के स्थान पर अब 221. 50 रुपए और 5 लीटर टिन पैक 2125 रुपए के स्थान पर अब 2175 रुपए में मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि जयपुर की सरस डेयरी की तरफ से दो महीने पहले जुलाई में दूध की कीमतों में इजाफा किया गया था। सरस ने तब एक लीटर दूध की कीमतों में 2 रुपए का इजाफा किया था।

Related posts

बाघ संरक्षण एवं संवंर्धन के लिए रणनीति पत्र राज्य सरकार से स्वीकृत

admin

1 लाख 84 हजार वर्गफीट में 80 करोड की लागत से बनने वाले कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का शिलान्यास 9 फरवरी को

admin

होलिका दहन में क्यों जलाए जाते हैं गोबर के बड़कुल्ले/उपले , जानें धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

Clearnews