जयपुर

सरस घी (Saras Ghee) के दामों में 10 रुपए की बढ़ोतरी (increase), गुरुवार से लागू होंगी नई दरें

जयपुर। कोरोना संक्रमण के हालातों में आर्थिक संकट झेल रहे लोगों को अब महंगाई का नया झटका लगने वाला है। मंडी टैक्स और कृषक कल्याण शुल्क के कारण राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) ने सरस घी (saras ghee) की कीमतों में 10 रुपए बढ़ोतरी (increase) कर दी है। सरस घी की बढ़ी हुई कीमतें 23 सितंबर से लागू हो जाएंगी।

आरसीडीएफ के प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक सरस साधारण घी का 1 लीटर पैक 430 रुपए के स्थान पर अब 440 रुपए में मिलेगा। इसी तरह आधा लीटर का पैक 216.50 रुपए के स्थान पर अब 221. 50 रुपए और 5 लीटर टिन पैक 2125 रुपए के स्थान पर अब 2175 रुपए में मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि जयपुर की सरस डेयरी की तरफ से दो महीने पहले जुलाई में दूध की कीमतों में इजाफा किया गया था। सरस ने तब एक लीटर दूध की कीमतों में 2 रुपए का इजाफा किया था।

Related posts

राज्यपाल की प्रधानमंत्री से मुलाकात, प्रदेश के विकास, संविधान जागरुकता से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

admin

हैरिटेज नगर निगम से बचने में लगे अधिकारी

admin

जयपुर के आराध्य गोविंददेव जी मंदिर में थमी फागोत्सव की धूम, अब होली की तैयारी

admin