जयपुर

सरस घी (Saras Ghee) के दामों में 10 रुपए की बढ़ोतरी (increase), गुरुवार से लागू होंगी नई दरें

जयपुर। कोरोना संक्रमण के हालातों में आर्थिक संकट झेल रहे लोगों को अब महंगाई का नया झटका लगने वाला है। मंडी टैक्स और कृषक कल्याण शुल्क के कारण राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) ने सरस घी (saras ghee) की कीमतों में 10 रुपए बढ़ोतरी (increase) कर दी है। सरस घी की बढ़ी हुई कीमतें 23 सितंबर से लागू हो जाएंगी।

आरसीडीएफ के प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक सरस साधारण घी का 1 लीटर पैक 430 रुपए के स्थान पर अब 440 रुपए में मिलेगा। इसी तरह आधा लीटर का पैक 216.50 रुपए के स्थान पर अब 221. 50 रुपए और 5 लीटर टिन पैक 2125 रुपए के स्थान पर अब 2175 रुपए में मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि जयपुर की सरस डेयरी की तरफ से दो महीने पहले जुलाई में दूध की कीमतों में इजाफा किया गया था। सरस ने तब एक लीटर दूध की कीमतों में 2 रुपए का इजाफा किया था।

Related posts

राजस्थानः अगले महीने से आएंगे बढ़े हुए बिजली के बिल, राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बढ़ाये शुल्क

Clearnews

माइनर मिनरल के 630 खनन प्लाटों की भारत सरकार के पोर्टल पर 6 दिसंबर से ई-नीलामी

admin

प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के अंतर्गत सरसों के घाटे की भरपाई करने की मांग को लेकर गुरुवार से जनजागरण अभियान

Clearnews