जयपुरमौसम

सावन की बरसात और पानी-पानी आधा जयपुर, 2 अगस्त तक ऐसी ही बारिश होगी

सावन का अधिक मास चल रहा है। इस दौरान राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभागों में शनिवार 29 जुलाई की सुबह 3.30 बजे से बरसात की ऐसी शुरुआत हुई है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में जयपुर व दौसा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज गयी है जबकि राजसमंद, बारां, सीकर, अजमेर सवाई माधोपुर, भरतपुर व बीकानेर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज हुई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जयपुर कलेक्ट्रेट में 158mm, जबकि पश्चिमी राजस्थान के नोखा, बीकानेर में 84 mm बारिश दर्ज की गई है।


मौसम विभाग का भी कहना है कि जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में आज भी मानसून सक्रिय रहने व भारी बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। शेष भागों में हल्की मध्यम बारिश होने की सम्भावना है। 30 और 31 जुलाई को राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके बाद के बारे में अनुमान है कि 1 अगस्त से पुनः एक नए परिसंचरण तंत्र बनने से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है फिर 2 अगस्त को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।


जयपुर में हो रही बरसात नहीं पूरे शहर को टापू बना दिया है। शहर के ऊंचे इलाकों में जहां आधा फ़ीट तक पानी सड़कों पर आ गया। वही, दूसरी ओर निचले इलाकों ओर सड़कों पर तीन फीट तक पानी हिलोरें ले रहा था। जिससे आम जनजीवन ठहर सा गया।
हालांकि आज शनिवार 29 जुलाई को पुरुषोत्तम एकादशी पर जयपुर के आराध्य गोविन्ददेव जी के भक्तों में अटूट आस्था के तहत मन्दिर में मंगला झांकी के दौरान तेज बारिश में भी लगभग 5 हजार दर्शनार्थियों ने दर्शन कर लाभ उठाया। दूरदराज के भक्तों सहित शहर के नियमित आने वाले भक्तोँ ने दर्शन के साथ हो रहे कीर्तन का आनन्द लिया। हालांकि, झोटवाड़ा, सीकर रोड, ब्रह्मपुरी, सुभाष चौक, रामगंज बाजार, एमआई रोड. जलमहल, आमेर रोड सहित अनेक इलाके जलमग्न हो गए।
जयपुर में अच्छी बरसात के कारण रामगढ़ इलाके में झरनों की शुरुआत हो गयी है। अनेक लोग पिकनिक मनाने के लिए निकल गये। लेकिन, इसके विपरीत नाले के निकट बने बहुत से मकान ठह गये। भारी बरसात में भी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लोगों की परेशानी सुनी और उन्हें सहायता का आश्वासन दिया है।


श्री ढहर का बालाजी व्यापार एसोसिएशन सीकर रोड जयपुर के अध्यक्ष रवि जिंदल का कहना है कि सीकर रोड की हालात बहुत ही गंभीर है और सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। मकानों और दुकानों में बरसात का पानी भर गया है। क्षेत्र के लोगों के घरों पर सुबह का दूध भी बच्चों के लिए नहीं पहुंच सकता है। जिंदल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि जयपुर में सीकर रोड के रहवासियों की स्थिति पर विशेष रूप से ध्यान दें और सरकार की ओर से सहायता दिलवाएं।

Related posts

राजस्थान साहित्य अकादमी का पुरस्कार-सम्मान समारोह शुक्रवार को, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री देंगे पुरस्कार, ओटीएस में प्रदेशभर से जुटेंगे साहित्यप्रेमी

Clearnews

India Vs West Indies 1st Test: डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर यशस्वी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टीम इंडिया ने टेस्ट मैच पर कसा शिकंजा

Clearnews

मुख्यमंत्री ने किया आवासन मंडल की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास

admin