जयपुर

जयपुर में ‘चालान डे ‘ मनाकर दोनों नगर निगम भरेंगे अपनी खाली झोली

जयपुर। अगर आप अपने घर से बाहर जा रहे हैं, आप अपनी दुकान पर बैठे हैं तो मास्क जरूर लगाना, नहीं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है, क्योंकि नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज की ओर से गुरुवार को पूरे शहर में चालान महाअभियान चलाया जाएगा। नगर निगम की ओर से इस दिन को ‘चालान डे’ का नाम दिया गया है। खुद की बैठकों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले दोनों नगर निगमों के प्रशासन ने आदेश जारी कर अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आज ही इस अभियान को सफल बनाने और ज्यादा से ज्यादा चालान करने के लिए ताकीद कर दिया है।

नगर निगम हैरिटेज में यह अभियान हवामहल और आमेर जोन में चलाया जाएगा और मास्क वितरण और सोश्यल डिस्टेंसिंग के नाम पर चालान काटे जाएंगे। आयुक्त के निर्देशों से जारी इस आदेश में राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों को चालान कार्रवाई के लिए कहा गया है। एक अधिकारी को 30 चालान काटने की जिम्मेदारी दी गई है। लगता है कि यह कोरोना जागरुकता के लिए नहीं बल्कि कंगाल नगर निगम की झोली भरने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

परकोटा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का प्रतिष्ठान चलाने वालों को भी सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि यदि आपके प्रतिष्ठान पर सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं दिखाई दी तो पहले आपका चालान काटा जाएगा, अगर चालान नहीं भुगता तो प्रतिष्ठान को सील करने की भी कार्रवाई की जा सकती है।

नगर निगम ग्रेटर में यह अभियान विद्याधर नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, जगतपुरा, मानसरोवर, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा इलाकों में चलाया जाएगा और बड़े पैमाने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। चालान टीमों की सहायता के लिए दोनों जोनों में सतर्कता दस्तों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। सतर्कता दस्ते चालान टीमों के साथ रहेंगे और उनकी मदद करेंगे।

Related posts

फिर पटरी पर दौडेगी ‘पैलेस ऑन व्हील्स’

admin

आरएसएस प्रचारक (RSS pracharak) का मामला उठा तो हंगामा हो गया, आधे घंटे (1/2 an hour) के लिए करनी पड़ी सदन (house) की कार्रवाई स्थगित

admin

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए प्रोनिंग हो सकती है मददगार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञ भी कर रहे हैं प्रोनिंग की पैरवी

admin

Leave a Comment