आपदाबीकानेर

एसडीआरएफ जवानों ने देवदूत बन बीकानेर में बरसाती नाले के बहाव क्षेत्र में फंसे 11 स्थानीय नागरिकों को रात्रि में बचाया

एसडीआरएफ जवान बीकानेर में देवदूत बन कर आये और उन्होंने बीकानेर के थाना जय नारायण व्यास कॉलोनी के अन्तर्गत बजरंग विहार कॉलोनी में बरसाती नालें के बहाव क्षेत्र में फंसे 11 स्थानीय नागरिकों को रात के समय रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में सहायता की।
एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि शनिवार रात बजरंग विहार कॉलोनी में बरसाती नालें के बहाव क्षेत्र में कुछ स्थानीय नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिलने पर बीकानेर में तैनात रेस्क्यू टीम जी-02 के प्रभारी हैड कांस्टेबल बलबीर सिंह 10 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ रात 09ः30 बजे घटनास्थल पर पहुँचे।
थाना जय नारायण व्यास कॉलोनी इलाके के बजरंग विहार कॉलोनी में बरसाती नालें के टूटने से कॉलोनी के कुछ मकानों के चारों तरफ 05 से 07 फीट तक पानी भर गया तथा स्थानीय नागरिक फंसे गये थे। टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों श्रवण, राजेन्द्र, सुनिल, धर्मेन्द्र, कमल, राजेश, मनोज, भवरदान तथा पूनमचन्द ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
सबसे पहले रेस्क्यू टीम मोटर बोट की सहायता से बरसाती नाले के बहाव क्षेत्र को पार कर पानी से घिरे मकानों में पहुँची। उसके बाद टीम ने बरसाती नाले के पानी में फंसे 05 पुरूष, 02 महिला तथा 04 बच्चों सहित कुल 11 स्थानीय नागरिकों रामनारायण (35), मनोज पुत्र रामनारायण (07), गौरव चौहान (33), पुनम पत्नी गौरव, आरव पुत्र गौरव चौहान, सोनल पुत्री गौरव (09), परखा राम (70), संतोष पत्नी परखाराम (65), धीरेन्द्र पुत्र परखाराम (35), आयुष पुत्र धीरेन्द्र (07) व आनन्द महू (60) को लाईफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित रेस्क्यू किया।
मौके पर मौजूद थानाधिकारी जय नारायण व्यास कॉलोनी देवेन्द्र सोनी मय जाप्ता तथा स्थानीय नागरिकों ने एसडीआरएफ टीम को धन्यवाद दिया एवं रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना की।

Related posts

7.5 तीव्रता के भूकंप से कांपा जापान: हाई स्पीड ट्रेनें रुकीं, सुनामी का अलर्ट…

Clearnews

बिना विलम्ब शुल्क के दो किश्तों में जमा होंगे बिजली के बिल

admin

चेन्नई में बाढ़ में फंसे अभिनेता आमिर खान, विष्णु विशाल और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को आपदा प्रबंधन टीम ने बचाया

Clearnews