जयपुरताज़ा समाचार

मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 का दूसरा चरण 7 मार्च सेः टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को लगाने पर रहेगा जोर

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने 7 मार्च से आरंभ हो रहे सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 के द्वितीय चरण में टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों से ज्यादा से ज्यादा टीके लगवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 का द्वितीय चरण 7 से 13 मार्च तक चलाया जाएगा। इसके तहत 4 हजार से ज्यादा सत्रों का आयोजन कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के टीके लगाए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 7 से 13 फरवरी तक आयोजित किया गया। इसमें 4 हजार 746 टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए तथा 9 हजार 231  गर्भवती महिलाओं एवं 28 हजार से ज्यादा बच्चों को टीकाकृत किया गया। अभियान का दूसरा चरण 7 मार्च से राज्य के 23 जिलों में आयोजित किया जा रहा है।

Related posts

आरएएस (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023: जयपुर जिला मुख्यालय के एक परीक्षा केंद्र में संशोधन

Clearnews

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहः राजस्थान में आयोजन सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

Clearnews

India Vs West Indies 1st Test: डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर यशस्वी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टीम इंडिया ने टेस्ट मैच पर कसा शिकंजा

Clearnews