ताज़ा समाचार

झालावाड़ में 200 ग्राम स्मैक समेत दो तस्करों को किया गिरफ्तार, एक बाइक जब्त

झालावाड़ जिला स्पेशल टीम व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ शनिवार, 5 मार्च को नाकाबन्दी में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200 ग्राम स्मैक एव एक बाइक जब्त की है। एक आरोपी राजू रुहेला निवासी सरखण्डी कला थाना घाटोली पुलिस नाकाबंदी देख चलती बाइक से कूद कर भाग गया। गिरफ्तार तस्कर बीरम भील पुत्र मांगी लाल (32) गांव कोहडीझर एवं भैरू लाल रुहेला पुत्र गिरधारी लाल (42) सरखण्डी कला के रहने वाले हैं।

      पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि शनिवार, 5 मार्च को जिला स्पेशल टीम प्रभारी दिनेश राठौर व कांस्टेबल अमरा राम को झालावाड़ सर्किल में मादक पदार्थ तस्करों द्वारा स्मैक की तस्करी की सूचना मिली। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकश शर्मा  के निर्देान व सीओ नीरज शर्मा के सुपरविजन में प्रभारी थाना कोतवाली कोमल प्रसाद व दिनेश कुमार राठौर एएसआई के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

     गठित टीम द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर देवरी घटा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से एक बाईक पर सवार तस्कर बीरम व भैरू लाल को डिटेन कर उनके कब्जे से बडी मात्रा में 200 ग्राम स्मैक बरामद की गई। अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी के पूरे नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।

Related posts

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव : मतगणना (Counting of votes ) शुरू, पहले 446 पंचायत समिति (Panchayat Samiti) सदस्यों और फिर 51 जिला परिषद सदस्यों के लिए होगी मतगणना

admin

राजस्थान (Rajasthan) में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी (disturb) करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई (Strict action), राज्य सरकार (state government) लायेगी नये कानूनी प्रावधान (new legal provisions)

admin

भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को टी-20 मैचों की श्रृंखला (T-20 series) के पहले मैच (first match) में पांच विकेट (five wickets) से पटखनी दी

admin