जयपुरताज़ा समाचार

रांची (Ranchi) में दूसरा टी-20 (Second T-20): भारत (India) ने न्यूजीलैंड (India) को फिर दी पटखनी,7 विकेट से हराया और किया श्रृंखला पर किया कब्जा

रांची (Ranchi) के मैदान पर दूसरे टी-20 मैच (Second T-20) में आज 19 नवंबर को भारत (India) ने न्यूजीलैंड (India) को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की इस टी-20 श्रृंखला पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने जबर्दस्त गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत छह विकेट पर 153 रन ही बनाने दिये। इसके जवाब में भारत की ओर से रोहित शर्मा (55) और केएल राहुल (65) ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जबर्दस्त धुनाई करते जोरदार शुरुआत दी। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने छह गेदों पर 12 और वेंकटेश अय्यर ने 11 गेंदों 12 रन बनाकर मैच को समाप्त कर दिया। पिछले मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में केवल 1 रन बनाया।

इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में जोरदार शुरुआत की थी। न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (15 गेंद में 31 रन) और डेरिल मिशेल (31 रन) ने पहले विकेट के लिये 26 गेंद में 48 रन जोड़े दिये थे। पावरप्ले में न्यूजीलैंड ने एक विकेट गंवाकर 64 रन बना लिये थे और ऐसा संभावना बन रही थी कि वह 20 ओवरों में 180 रनों से ज्यादा का स्कोर बोर्ड पर टांग देगी। दस ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 84 रन हो चुका था।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले के बाद मैच पर अपना शिकंजा कसना शुरू किया। भारतीय टीम को पहली सफलता दीपक चाहर ने दिलाई। मार्टिन गुप्टिल चाहर की पहली गेंद को छक्के के लिये भेजा था लेकिन इसके बाद गुप्टिल ने चाहर के बाउंसर पर पर ऊंचा खेलने के प्रयास किया और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच लपक लिया। भारत के लिये पदार्पण करने वाले हर्षल पटेल ने 25 रन देकर दो विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन ने 19 रन और अक्षर पटेल ने 26 रन देकर एक एक विकेट चटकाये। भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को एक एक विकेट मिला।

Related posts

राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की दूरदर्शिता (vision) से भारत बना सूचना तकनीक (information technology) का सिरमौरः मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot)

admin

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 129 के पार्षद कार्यालय का उद्घाटन

admin

जयपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संगम का शुभारंभ, आरएसएस प्रमुख सरसंघचालक मोहनराव भागवत ने इस मौके पर किया समरसता के लिए सेवा पथ पर आगे रहने का आह्वान

Clearnews