कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

शहरों में भी लगाए जाएंगे स्वास्थ्य मित्र

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि गांवों के बाद अब शहरी क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य मित्रों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य मित्र चयनित करने का काम कोरोना के चलते नहीं हो पाया था, लेकिन अब इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा, ताकि कोरोना काल में इनकी सेवाएं ली जा सके।

शर्मा ने बताया कि आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने व चिकित्सकीय मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 80 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य मित्रों का चयन कर लिया गया है। दूसरे चरण में शहरी क्षेत्रों में भी वार्ड वाइज स्वास्थ्य मित्रों के चयन का कार्य किया जाएगा।

सुपर स्प्रेडर पर फोकस

शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सुपर स्प्रेडर के चलते कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए सुपर स्प्रेडर की जांच पर विशेष फोकस किया जाएगा। दूध, सब्जी, किराना व्यापारी, डेयरी वाले या जो भी इस श्रेणी में आते हैं, उनकी प्रभावी तरीके से जांच की जाएगी।

ऑक्सीजन युक्त बैड की बढ़ोतरी

शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में जल्द ही ऑक्सीजन युक्त बैड्स की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। रात के समय ऑक्सीजन का सेचुरेशन कम होने के चलते मरीजों को ज्यादा परेशानी आती है। ऐसे में सभी अस्पतालों में प्रशिक्षित नर्सिंगकर्मी और स्टॉफ लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

दो हजार चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी

शर्मा ने बताया कि सरकार की कोशिश है कि कोरोनाकाल व सामान्य दिनों में कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए 2 हजार चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन चिकित्सकों को जल्द नियुक्ति देने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसी तरह साढ़े बारह हजार एएनएम, जीएनएम की भर्ती प्रक्रिया में करीब 9 हजार को नियुक्ति दी जा चुकी है। ढाई हजार अभ्यार्थियों को चयनित कर नियुक्ति देने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

Related posts

कोविड संक्रमण (Covid infection) की रोकथाम (prevention) के लिए पांच स्तरीय रणनीति (Five Fold Strategy) की पालना के निर्देश (Instructions)

admin

राजस्थान रॉयल्स की मालिक कंपनी के साथ मिलकर जयपुर बनाया जाएगा स्पोर्टस हब

Clearnews

सन्यास ले चुके क्रिकेटर (Retired cricketer) युवराज सिंह (Yuvraj Singh) गिरफ्तार (arrested) और जमानत पर रिहा

admin