जयपुर

जयपुर में दुकानदार ने दी धमकी- अंजाम उदयपुर जैसा होगा

पंचर की दुकान पर हवा भरवाने के ज्यादा पैसे वसूलने पर हुआ विवाद

जयपुर। राजधानी में पंचर दुकान करने वाले एक दुकानदार ने 10 रुपए के लिए ग्राहक को उदयपुर जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दे दी। शिकायत होने पर शहर की अशोक नगर थाना पुलिस ने दुकानदार को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है, लेकिन दुकानदार का कहना है कि उसने धमकी नहीं दी।

पुलिस के अनुसार बगड़िया भवन के पास पंचर की दुकान पर एक युवक ने बाइक में हवा भरवाई थी। इस दौरान 10 रुपए की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया। पंचर वाले ने 20 रुपए मांगे और बाइक वाले युवक ने हवा भरवाने के बाद 10 रुपए ही दिए। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस के अनुसार इसी दौरान रुपयों को लेकर विवाद होने पर दुकानदार ने अंजाम उदयपुर जैसा होने की धमकी दे डाली।

धमकी के बाद मोटरसाइकिल सवार अशोक नगर थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। उसकी शिकायत पर अशोक नगर थाना पुलिस बगड़िया भवन स्थित चांद पंचर वाले को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने किसी प्रकार की धमकी देने से मना किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related posts

जयपुर (Jaipur) के एसएमएस स्कूल (SMS school) में दो छात्र (Two students) कोरोना (corona) संक्रमित मिले, स्कूल प्रबंधन ने आगामी 4 दिनों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई (offline studies) बंद की

admin

शनिवार अलसुबह जयपुर पुलिस की 1007 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश, 344 को किया अरेस्ट

Clearnews

बेरोजगार आक्रोश यात्रा की जगह अब 24 जनवरी को सांसद किरोड़ीलाल करेंगे विधानसभा का घेराव

admin