जयपुरताज़ा समाचार

एसआई भर्ती परीक्षा 2021ः साक्षात्कार के लिए 3291 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमाण्डर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के तह 3291 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है।

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम 24 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था। इसके बाद 12 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद संबंधित सेवा नियमानुसार टीएसपी क्षेत्र के 352 तथा नॉन टीएसपी क्षेत्र के 2939 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण 3 अभ्यर्थियों का परिणाम सील्ड कवर में रखा गया है। विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

25 अप्रेल तक प्रस्तुत करने होंगे विस्तृत आवेदन-पत्र
अटल ने बताया कि अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर मय समस्त आवश्यक शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के दिनांक 25 अप्रेल तक व्यक्तिशः अथवा डाक द्वारा प्रस्तुत करने होंगे। अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों व नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की शर्तें नियमानुसार पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी तथा पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करा दिया जाएगा।

Related posts

राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस में नजर आई गुटबाजी, अजय माकन के किशनगढ़ दौरे से नदारद रहे पायलट

admin

जोधपुर भील परिवार के साथ हुई घटना का सच सामने लाया जाएगा

admin

भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में 45 वर्ष से बंद भगवान देवनारायण मंदिर को जल्द से जल्द पुनः खोले जाने एवं पूजा-अर्चना शुरू करवाया जाएः पूनियां

admin