ताज़ा समाचारदेहरादून

जीत गए ज़िंदगी की जंग ; सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफल..17 दिनों बाद निकाले गये सभी 41 मजदूर

जिस पल का इंतजार ना सिर्फ सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के परिवार वालों को था बल्कि पूरा देश सांसे रोककर उस पल का इंतजार कर रहा था आखिरकार वह खत्म हुईं। 11 नवंबर से उत्तरकाशी के सिलक्यारा के निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।अंदर फंसे सभी मजदूरों को सफलता पूर्वक बाहर निकाला गया है। सभी की हालत ठीक है। वहीं, परिजनों ने ख़ुशी से मिठाइयाँ बांटी।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 17 दिन से चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को आखिरकार सफलता मिल ही गयी। है। वहीं, परिजनों ने ख़ुशी से मिठाइयाँ बांटी।
हालांकि सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए जहां देश-विदेश की बड़ी बड़ी मशीनें बेअसर नजर आईं वहीं रैट माइनर्स ने अपना कमाल दिखाया।
मजदूरों को सकुशल निकालने में विज्ञान और भगवान दोनों साथ नजर आए। सुरंग के मुहाने पर मौजूदा बाबा बौखनाग देवता के मंदिर के पास इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स भगवान से मजदूरों की सकुशल वापसी की प्रार्थना करते नजर आए थे।बता दें कि बाबा बौखनाग भोले शंकर के एक रूप हैं। पहाड़ों के लोगों के बीच बाबा बौखनाग की बड़ी मान्यता है।
देशभर में कई जगह पर इस रेस्क्यू मिशन के सफल होने के लिए यज्ञ, हवन और पूजा पाठ किये गए थे।इस मिशन को विज्ञान और भगवान की अद्भुद मिसाल मानी जा रही है ।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को आखिरकार सफलता मिल ही गयी। अंदर फंसे सभी मजदूरों को सफलता पूर्वक बाहर निकाला गया है। सभी की हालत ठीक है। वहीं, परिजनों ने ख़ुशी से मिठाइयाँ बांटी हैं। मौक़े पर सीएम धामी ने मज़दूरों से मिलकर उनका हाल चल जाने। बता दें कि 41 मजदूर उत्तराखंड में 4.5 किलोमीटर लंबी सुरंग के 12 नवंबर को धंसने के बाद से फंस गए थे ।
पीएम ने श्रमिकों के स्वास्थ्य की कामना की और रेस्क्यू टीम को दी बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों के बाहर निकलने पर एक्स (ट्विटर) पर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना की और साथ ही रेस्क्यू टीम को बधाई दी।

Related posts

बेटे पर लगे आरोपों पर बोले जलदाय मंत्री महेश जोशी, कहा कानून अपना काम करे, मैं सत्य और न्याय के साथ

admin

घोड़ी के दानों पर जुआ खेलते 12 गिरफ्तार, 16 दुपहिया वाहन, 12 मोबाइल एवं 93610 रुपये जब्त

admin

चार राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत से राजस्थान भाजपा में जश्न का माहौल

admin