जयपुरस्वास्थ्य

जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्थापित होगी स्ट्रोक इन्टरवेंशन लैब, मुख्यमंत्री ने दी 8 करोड़ रुपए की स्वीकृति

जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्ट्रोक इन्टरवेंशन लैब की स्थापना की जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 8 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
गहलोत के इस निर्णय से एसएमएस चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा तथा मरीजों को समयबद्ध रूप से बेहतर इलाज मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने पोस्ट कोविड जटिलताओं को लेकर समय-समय पर चिंता व्यक्त की है। इसी क्रम में उन्होंने लैब की स्थापना के लिए स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023-24 के बजट में लैब की स्थापना के संबंध में घोषणा की थी।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) का राजस्थान राज्य स्तरीय समारोह इस बार उदयपुर में, सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन

admin

पूर्व राज्यसभा सदस्य और राजस्थान के DGP रहे डॉ ज्ञानप्रकाश पिलानिया का निधन

Clearnews

सावन की बरसात और पानी-पानी आधा जयपुर, 2 अगस्त तक ऐसी ही बारिश होगी

Clearnews