जयपुरस्वास्थ्य

जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्थापित होगी स्ट्रोक इन्टरवेंशन लैब, मुख्यमंत्री ने दी 8 करोड़ रुपए की स्वीकृति

जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्ट्रोक इन्टरवेंशन लैब की स्थापना की जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 8 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
गहलोत के इस निर्णय से एसएमएस चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा तथा मरीजों को समयबद्ध रूप से बेहतर इलाज मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने पोस्ट कोविड जटिलताओं को लेकर समय-समय पर चिंता व्यक्त की है। इसी क्रम में उन्होंने लैब की स्थापना के लिए स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023-24 के बजट में लैब की स्थापना के संबंध में घोषणा की थी।

Related posts

50 किलो पुरानी मिठाइयां एवं घेवर नष्ट कराया

admin

मैं और मेरा की भावना से ऊपर उठकर जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरें जनप्रतिनिधि: राष्ट्रपति

Clearnews

कोरोना संक्रमण समीक्षा, प्रोटोकॉल पालना में न हो लापरवाही

admin