जयपुरस्वास्थ्य

जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्थापित होगी स्ट्रोक इन्टरवेंशन लैब, मुख्यमंत्री ने दी 8 करोड़ रुपए की स्वीकृति

जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्ट्रोक इन्टरवेंशन लैब की स्थापना की जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 8 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
गहलोत के इस निर्णय से एसएमएस चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा तथा मरीजों को समयबद्ध रूप से बेहतर इलाज मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने पोस्ट कोविड जटिलताओं को लेकर समय-समय पर चिंता व्यक्त की है। इसी क्रम में उन्होंने लैब की स्थापना के लिए स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023-24 के बजट में लैब की स्थापना के संबंध में घोषणा की थी।

Related posts

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में दो महीनों में प्रदेश भर में 4031 जगह छापे मारकर लिए 4262 नमूने

admin

जयपुर व चित्तौड़गढ़ में खुलेंगे सैटेलाइट अस्पताल..चिकित्सक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के 98 पदों का भी होगा सृजन

Clearnews

श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास समितिः दीपावली स्नेह मिलन समारोह में स्वर्गीय पंडित शांति स्वरूप अग्निहोत्री द्वारा संकलित पुस्तकें समाज को भेंट, वाचनालय का उद्घाटन

Clearnews