खेलताज़ा समाचार

सोना पोलो और पीरामल में होगा खिताबी मुकाबला, चांदना और सहारा वारियर्स सेमीफाइनल मैचों में 9-8 से पराजित

अर्जेंटीना के जुआन ऑगस्टिन गार्सिया ग्रॉसी द्बारा मैच के अंतिम क्षणों में दागे गए शानदार गोल की बदौलत सोना पोलो टीम ने सहारा वारियर्स को कांटे के मुकाबले में आठ के मुकाबले नौ गोलों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अब विजेता टीम रविवार को आरपीसी मैदान पर जयपुर ओपन पोलो टूर्नामेंट में पीरामल केरीसिल से भिड़ेगी।

संजय कपूर के लगी चोट, दिल्ली रवाना

आज के मैच में ग्रॉसी ने अपने हैंडीकैप के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए पांच गोल बनाए। अभिमन्यु पाठक और सिद्धांत शर्मा ने विजेता टीम के लिए दो-दो गोल किए। टीम के मालिक और स्क्रैच खिलाड़ी संजय कपूर के मुंह पर गेंद लगने से चोट लग गई, जिससे उनके होंठ कट गए और खून बहने लगा, इसके बाद नरेंद्र सिह उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां उनके होंठों पर टांके लगाए गए लेकिन शाम को वे अपने चिकित्सक से परामर्श करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए।

हूर अली का शानदार खेल

हैदराबाद के हूर अली बचे हुए डेढ़ मिनट के खेल में उनके स्थान पर मैदान में उतरे और इतने से समय के मैच में उन्होंने पोलों प्रेमियों को अपने शानदार खेल से रोमांचित कर दिया। डैनियल ओटामेंडी ने ग्रासी और उनकी टीम का डटकर मुकाबला किया और बराबरी के मैच में आधा दर्जन गोल ठोके लेकिन अंतिम मैच के आखिरी समय में ग्रासी ने गोल कर सहारा को एक गोल से पराजित किया। पद्मनाभ सिंह और कुलदीप सिंह राठौर ने एक-एक गोल किया।

तीन मैच और तीनों का स्कोर 9-8

दूसरे मैच में, पीरामल ने चांदना लॉस पॉलिस्टास पोलो को 9-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। थॉमस लोरंते (+7), शमशीर अली (+4) ने तीन-तीन जबकि धु्वपाल गोदारा (+4) ने पीरामल के लिए दो गोल किए।चांदना की ओर से मनोलो फर्नाडिज लॉरेंतें और सिमरन शेरगिल ने तीन-तीन गोल किए, जबकि कर्नल रवि राठौर ने एक गोल का योगदान दिया। इसके अलावा, इम्यूक्युलेट बिल्डर्स ने कोटा कप पोलो टूर्नामेंट में कैवलरी को 9-8 से हराया। शनिवार को बारिया कप के लिए एक प्रदर्शन मैच खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि आज तीन मैच खेले गए और तीनों ही मैचों स्कोर 9-8 रहा

Related posts

उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मणिपुर व गोवा में भाजपा और पंजाब में आप बनाएगी सरकार

admin

राजस्थान में वैक्सीनेशन को गति देने व कम बर्बादी के लिए चिकित्सा विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

admin

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की तिथि 7 मई से बढ़ाकर 31 मई की गई

admin