मनोरंजन जगतहैदराबाद

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार पवन कल्याण घर लौटे तो हुआ उनका जोरदार स्वागत..भारतीय परंपरा से मां और बड़े भाई चिरंजीवी को किया साष्टांग प्रणाम

क्षिण भारतीय फिल्मों विशेषतौर पर तेलुगू फिल्मों के सुपर स्टार पवन कल्याण की जनसेवा पार्टी ने लोकसभा चुनावों में इस बार दो और विधानसभा चुनावों में 21 सीटें हासिल की हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल रही जनसेवा पार्टी के हीरो जब एनडीए की मीटिग के बाद जब अपने घर लौटे तक उनके बड़े भाई और अभिनेता चिरंजीवी के घर उनका भव्य स्वागत किया गया।


इस स्वागत कार्यक्रम का जो वीडियो सामने आया है, उसमें पवन कल्याण बड़े भाई को साष्टांग दंडवत् प्रणाम करते दिखे। इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगते रहे ।पवन कल्याण की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर साउथ सिनेमा के कलाकारों और दोस्तों ने उन्हें खूब सारी बधाई दी। अल्लू अर्जुन, से लेकर रामचरण, नितिन और नानी जैसे एक्टर्स ने पवन कल्याण को बधाई दी और इस जीत के लिए शुभकामनाएं। अब पवन कल्याण ने अपने भाई और एक्टर चिरंजीवी के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।
चिरंजीवी के घर पर पवन का धमाकेदार स्वागत हुआ। पवन कल्याण, उनकी पत्नी अन्ना लेझिनोवा और उनके बेटे अकीरा का मां अंजनादेवी ने जमकर स्वागत किया। पवन को चिरंजीवी ने जीत का हार पहनाया। घर के अंदर पहुंचते ही पवन कल्याण ने चिरंजीवी के पैर छुए और जमीन पर साष्टांग प्रणाम किया। उन्होने उनकी वाइफ सुरेखा के भी पैर छूए और मां के भी पैर में झुककर उनका आशीर्वाद लिया।
इसके बाद इस जीत को सेलिब्रेट करने के लिए केक काटा गया, जिस पर ‘हैट्स ऑफ टू कल्याण बाबू’ लिखा था। इसके बाद चिरंजीवी, रामचरण, पवन कल्याण ने फैमिली के साथ मिलकर तस्वीरें लीं।

Related posts

चंद्रयान-3 ने बना दिया विश्व कीर्तिमान, असली खेला अभी बाकी है !

Clearnews

21 मिनट बाद 650 किमी की कक्षा में पहुंचा सैटेलाइट, यह ब्लैक होल्स-न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी करेगा

Clearnews

आज है हमारे तिरंगे के डिजाइनर पिंगली वेंकैया की जयंती, ज़रूर पढ़ें कि कैसे अस्तित्व में आया तिरंगा..!

Clearnews