जयपुर

रेगिस्तानी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए ऋण प्राप्ति के हों विशेष प्रयास

जयपुर। राज्य सरकार ने जोधपुर सहित प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के 5 शहरों और 2104 गांवों को पेयजल आपूर्ति के लिए लंबे समय से लंबित राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण योजना के लिए जल्द ऋण प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जापानी संस्था जायका से 1163.2 करोड़ रुपए के ऋण की शीघ्र स्वीकृति के लिए आग्रह किया है।

गहलोत ने पत्र में लिखा कि रेगिस्तानी क्षेत्र के जोधपुर, फलौदी, बिलाड़ा, पीपाड़ सिटी और समदड़ी नगरों तथा 2104 गांवों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण के शीघ्र निष्पादन की आवश्यकता है। इसके लिए राज्य सरकार ने 6 मार्च को ही केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलात विभाग में ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर दिया था, जिसका 11 जून को विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा अनुमोदन भी किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय को इस पेयजल योजना की विस्तृत डीपीआर भी प्रस्तुत कर दी है। राज्य सरकार के अधिकारी इस विषय में केन्द्र सरकार के सम्बन्धित मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। गहलोत ने प्रधानमंत्री से योजना के लिए ऋण की शीघ्र स्वीकृति हेतु वित्त मंत्रालय को निर्देशित करने के लिए आग्रह किया है।

Related posts

मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले 5 बीएलओ निलंबित

Clearnews

Rajasthan: सीएम के काफिले के लिए नहीं रोका जाएगा शहर में यातायात, अब आम राहगीर की तरह ट्रैफिक में चलेंगे मुख्यमंत्री

Clearnews

क्या दूसरों के कंधों का सहारा लेकर खुद का दर्द बयां कर गए गड़करी (Gadkari)?

admin