जयपुर

रेगिस्तानी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए ऋण प्राप्ति के हों विशेष प्रयास

जयपुर। राज्य सरकार ने जोधपुर सहित प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के 5 शहरों और 2104 गांवों को पेयजल आपूर्ति के लिए लंबे समय से लंबित राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण योजना के लिए जल्द ऋण प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जापानी संस्था जायका से 1163.2 करोड़ रुपए के ऋण की शीघ्र स्वीकृति के लिए आग्रह किया है।

गहलोत ने पत्र में लिखा कि रेगिस्तानी क्षेत्र के जोधपुर, फलौदी, बिलाड़ा, पीपाड़ सिटी और समदड़ी नगरों तथा 2104 गांवों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण के शीघ्र निष्पादन की आवश्यकता है। इसके लिए राज्य सरकार ने 6 मार्च को ही केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलात विभाग में ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर दिया था, जिसका 11 जून को विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा अनुमोदन भी किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय को इस पेयजल योजना की विस्तृत डीपीआर भी प्रस्तुत कर दी है। राज्य सरकार के अधिकारी इस विषय में केन्द्र सरकार के सम्बन्धित मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। गहलोत ने प्रधानमंत्री से योजना के लिए ऋण की शीघ्र स्वीकृति हेतु वित्त मंत्रालय को निर्देशित करने के लिए आग्रह किया है।

Related posts

बदलेगा पुरातत्व विभाग का मुख्यालय

admin

राजस्थान (Rajasthan) में कोविड-19 (Covid-19) की रेपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) की दर (Rate) निर्धारित, 50 रुपए में करवाई जा सकेगी जांच

admin

क्या पुरातत्व विभाग राजस्थान में चल रहा ‘पोपाबाई का राज’? हरे पत्थरों से बने 1000 वर्ष से भी पुराने पोपाबाई मंदिर का जीर्णोद्धार लाल रंग के सैंड स्टोन से कराया

admin