जयपुर

स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 19 फरवरी से, थीम पवेलियन होगा विशेष, देश के विभिन्न राज्यों के बुनकर होंगें शामिल

जयपुर। हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहन के लिए उद्योग विभाग के उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा 19 फरवरी से 4 मार्च तक ‘स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन जलमहल के सामने स्थित राजस्थान हाट में किया जा रहा है। एक्सपो प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। रोजाना शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें आगन्तुकों का प्रवेश नि:शुल्क होगा। एक्सपो की तैयारियों के संबंध में उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को उद्योग भवन में बैठक आयोजित हुई।

सिंह ने बताया कि एक्सपो में महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों की हथकरघा समितियां व बुनकर हिस्सा लेंगे। एक्सपो में बनारसी साडिय़ां, गुजरात की बांधनी एवं पाटोला साड़ियाँ व ड्रेस, कारपेट, कोटा डोरिया, शर्ट, सूट और पंजा दरी सहित कई फर्निशिंग आईटम बिक्री के लिए डिस्पले किए जाएंगें।

सिंह ने कहा कि एक्सपो में कपड़े की बुनाई, रंगाई और छपाई संबंधित सभी कार्यों का लाईव डेमो देने के लिए एक गैलरी बनाई जाएगी। यह वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के बुनकर सेवा केंद्र (डब्ल्यूएससी) जयपुर द्वारा प्रदर्शित की जाएगी। इसमें आगन्तुक कपड़े की बुनाई से लेकर छपाई तक के सभी स्तरों को लाईव देख सकेंगें।

बुनकरों, दस्तकारों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है, ताकि उन्हें अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा सके। कोरोना के कारण उपजी विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए अधिक से अधिक बुनकरों को इस एक्सपो में शामिल करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस आयोजन में हथकरघा उत्पादों से संबंधित करीब 50 स्टॉल लगाई जाएंगी। एक्सपो के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी।

Related posts

पुलिस अधिकारियों से भिड़े गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा, पुलिस अधिकारी से बोले ‘उखाड़ ले मेरा जो उखाड़ेगा’

Clearnews

19 जिलों (districts) की 34 ग्राम पंचायत (gram panchayat) के उप चुनाव (by elections) में 72.32 फीसद मतदान

admin

राजस्थान का सबसे बड़ा अस्पताल ‘एसएमएस’ होगा एयर एंबुलेंस सुविधा संपन्न, बनेगा नया आईपीडी टावर और उसकी छत पर होगा हैलीपेड, परियोजना की लागत होगी 350 करोड़ रुपये

admin