खेलजयपुर

श्रीराम सिंह बने एथलीट कमीशन के चेयरमैन

जयपुर। पद्मश्री श्रीराम सिंह को आज यहाँ राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ (आरएसओए) के एथलीट कमीशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आरएसओए ने मंगलवार को 13 विभिन्न समितियों की घोषणा की है। एसोसिएशन के चुनाव 19 जुलाई को आयोजित किए गए थे।

आरओएसए के सचिव अरूण सारस्वत ने बताया कि अर्जुन अवार्डी तीरंदाज रजत चौहान, 16 बार राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियन भुवनेश्वरी कुमारी, पैरालंपिक एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर और एशियाई खेलों के पदक विजेता राजूलाल चौधरी कमीशन के अन्य सदस्य हैं। राजस्थान टेबिल टेनिस संघ के सचिव धनराज चौधरी को खेल संघो के विवादों को निपटाने के लिए डिस्प्यूट कमेटी का चैयरमैन बनाया गया है।

कमेटियों का विवरण निम्न प्रकार है।

डिस्प्यूट कमेटी : धनराज चौधरी, चेयरमैन, बी आर ग्वाला, सी पी जोशी, ठाकुरमल शर्मा, टीके सिंह,
मेडिकल कमीशन : दिनेश माथुर, चेयरमैन, डा लीला व्यास, डा. शैलेश सिंह,
यूथ कमीशन : शशांक कोरानी, चैयरमैन, चंद्रभान सिंह गूर्जर, मलकीत सिंह मान, गिरीराज खण्डेलवाल, दिनेश कुमार सनाढय,
ऐथलीट्स कमीशन : श्रीराम सिंह, चेयरमैन, रजत चौहान, भुवनेश्वरी कुमारी, सुंदर सिंह गूर्जर, राजू लाल चौधरी,
स्पोट्र्स डवलपमेंट कमीशन : गजेन्द्र सिंह शेखावत, चेयरमैन, चून सिंह भाटी, जालम चंद जैन, के के मिश्रा, भंवरू खान,
मीडिया कमेटी : अरूण चतुर्वेदी, पीयूष कुलश्रेष्ठ, मुरारी चतुर्वेदी, दिनेश दुबे, महिपाल सिंह,
कार्डिनेशन कमेटी (नेशनल गेम्स): अजीत सिंह राठौड, अनिल चौधरी, अनिल व्यास, दाउद खान, के के शर्मा, महेन्द्र सिंह पंवार,
कोर्डिनेशन कमेटी (स्टेट गेम्स): एम एम जायसवाल, चेयरमैन, लाल सिंह सांखला, ओ पी विश्वकर्मा, दिलीप सिंह शेखावत, एलएन जालानी, राजकुमार परमार,
गेम्स तकनीकी कमेटी : मित्रानंद पूनिया, चेयरमैन, यश प्रताप सिंह (संयोजक), रमेश इंदोलिया, राजेश पटनीचा, नरेन्द्र कुमार समरवार,
अनुशासन कमेटी : चैन सिंह राठौर, चैयरमैन, दिनेश सक्सेना, कनवीनर, मुमताज एम खान, अजय सिंह प्रेमी, लोकेश कुमार श्रृंगी,
एफिलिएशन कमेटी : राजेन्द्र के शेखर , चैयरमैन, रघुवेन्द्र सिंह डूडंलोद, रतन लाल शर्मा,
सैक्सूअल हरेसमेंट कमेटी : विनय सूरन, डा.परम नवदीप सिंह, सुनैना कुमारी,
लीगल कमेटी : रवि भोजक, चेयरमैन, सत्येन्द्ग शर्मा, एडवोकेट, गोविंद गुप्ता, एडवोकेट।

Related posts

अहमदाबाद (Ahmedabad) ले जाए जा रहे हवाला (hawala)के 1.48 करोड़ उदयपुर (Udaipur)में पकड़े, तीन गिरफ्तार

admin

जयपुर में सास (mother in law) की हत्या करने वाली बहू (daughter in law) गिरफ्तार

admin

सरकार से वार्ता के बाद सांसद किरोड़ी का जयपुर कूच स्थगित, सरकार ईआरसीपी के लिए बनाएगी कमेटी

admin