टेलीविजन धारावाहिकों की दुनिया के स्टार अभिनेता (Star Actor) और बिग बॉस सीजन-13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का आज गुरुवार, 2 सितम्बर को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन (Passed Away) हो गया है। फिलहाल, शुक्ला का शव मुंबई के कूपर अस्पताल में रखा हुआ है और उसका पंचनामा किया जा रहा है। शुक्ला की आकस्मिक मृत्यु से टेलीविजन जगत में शोक की लहर है और फिल्म जगत की भी अनेक हस्तियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
शुरुआती सूचनाओं के अनुसार महज चालीस बरस के शुक्ला कल रात अपनी दवाएं लेकर सोये थे और फिर सुबह उनकी नींद ही नहीं खुली। यह पता नहीं चल सका है कि रात्रि को शुक्ला ने किस बीमारी की दवाएं ली थीं। सुबह जिस हालत में थे, उन्हें उसी हालत में तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टर डॉ. निरंजन ने जांच कर उन्हें अस्पताल लाने से पूर्व मृत घोषित कर दिया। कूपर अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरो के पैनल द्वारा किया जाना है। उनका पूरा पोस्टमार्टम कैमरे की निगरानी में होग। फिलहाल कूपर अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात है और लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट कब तक आएगी।
उल्लेखनीय है कि मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े सिद्धार्थ की रुचि कभी भी मॉडलिंग और एक्टिंग में नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेस करना चाहते थे। लेकिन, अपने लुक्स की वजह से वो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जाया करते थे। वर्ष 2004 में एक बार मां के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यहां बिना पोर्टफोलियो लिये पहुंचे सिद्धार्थ को जूरी ने उनके लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था। आखिर, बिना किसी विशेष तैयारी के सिद्धार्थ ने इस प्रतियोगिता को जीता और इसके बाद उन्हें वर्ष 2008 में तुर्की में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया। वहां भी सिद्धार्थ ने जीतकर देश का नाम रोशन किया।
ऐसे शुरू हुआ मॉडलिंग व अभिनय का सफर
वापस वतन लौटने पर सिद्धार्थ एक फेयरनेस क्रीम के कमर्शियल एड में भी काम किया। इसके बाद उन्हें टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ में मुख्य भूमिका निभाने को मिली। लेकिन, उन्हें प्रसिद्धि कलर्स टेलीविजन के शो ‘बालिका वधू’ में सिव का किरदार करने से मिली। इसके बाद सिद्धार्थ कलर्स टीवी के ही एक शो ‘दिल से दिल तक’ में रश्मि देसाई के साथ नजर आए। इस धारावाहिक में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। उन्होंने वर्ष 2013 में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था। इस शो के जज करण जौहर थे। सिद्धार्थ के लुक्स से इम्प्रेस होकर करण ने शो के बाद सिद्धार्थ को अपनी फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में महत्वपूर्ण भूमिका दी थी। इसके बाद सिद्धार्थ ने बिग बॉस टीवी शो के सीजन-13 में हिस्सा लिया और वे इसके विजेता भी बने।