राजनीति

राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्व सीएम राजे का संदेश, “एकजुट रहें, गुटबाजी से बचें..”

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को राजस्थान में भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और गुटबाजी से बचने का आह्वान किया।
मदान राठौड़ के निर्विरोध रूप से प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे संगठन की मजबूती के लिए एकजुट रहें।
उन्होंने कहा, “मदान राठौड़ के कार्यकाल को सफल बनाने के लिए हमें गुटबाजी से बचते हुए, एक स्वर और एक चेहरे के साथ कार्य करना होगा। तभी हम जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूती से खड़ा कर सकेंगे।”
राजे ने आगे कहा, “राजस्थान का चरित्र अलग है। यदि हम इसे समझकर जमीनी स्तर पर कार्य करें, तो मुझे पूरा विश्वास है कि पूरा प्रदेश हमारा परिवार बन सकता है, जैसे हमने भाजपा परिवार को संजोकर इतना बड़ा बनाया है।”
मदान राठौड़ के पुनः निर्वाचित होने पर राजे ने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी को सर्वोपरि रखा है।
इसके साथ ही उन्होंने राठौड़ को सुझाव दिया कि वे अपनी नई टीम में ऐसे कार्यकर्ताओं को शामिल करें, जो सक्षम और जिम्मेदार हों तथा अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी की विचारधारा के अनुरूप संगठन को आगे ले जा सकें।

Related posts

भाजपा को सताने लगा तोड़फोड़ का डर

admin

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ वाली कमेटी में शामिल नहीं होंगे अधीर रंजन चौधरी

Clearnews

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के 67वें सम्मेलन में भाग लेंगे, चार देशों की यात्रा करेंगे

Clearnews