जयपुरराजनीति

वेब सीरीज तांडव के विरोध में गधों को गुलाबजामुन खिलाये गये

वेब सीरीज तांडव को लेकर आमजन में जबर्दस्त आक्रोश है। हिंदू समुदाय के देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने वाली इस वेब सीरीज के विरुद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई तो की ही जा रही है। वहीं दूसरी ओर, जयपुर में इस वेब सीरीज के कलाकारों के विरोध में अजीबोगरीब विरोध प्रदर्शन भी आयोजित किया गया। करणी सेना की ओर से जयपुर में गधों को गुलाबजामुन खिलाकर विरोध प्रदर्शित किया गया।

जयपुर के चौमू हाउस सर्किल पर करणी सेना की ओर वैब सीरीज तांडव के कलाकारों के विरोध में गधों को गुलाबजामुन खिलाये गये।

जयपुर के चौमूं हाउस सर्किल पर शाम को सनातन संस्कृति का मजाक उड़ाने के विरोध में वेब सीरीज तांडव के कलाकारों के विरुद्ध नारेबाजी की गई और पोस्टर के जरिये विरोध प्रदर्शन किया गया। करणी सेना की कीर्ति राठौर ने सैफ अली खान का पोस्टर गधे के चेहरे पर लगाकर उसे गुलाबजामुन खिलाये। उन्होंने कहा कि यह गुलाबजामुन उन्हें भारतीय सनातन संस्कृति का मजाक उड़ाने के बाद अक्ल आये इस उद्देश्य से खिलाये गये हैं।

Related posts

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम अशोक गहलोत ने लगायी घोषणाओं की झड़ी

Clearnews

नेपाल में फिर क्यों उठ रही हिंदू राष्ट्र और राजशाही की मांग, मुश्किल में फंसेगा चीन..!

Clearnews

जयपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट, 15 लाख लूटे, हल्ला मचाने पर किया फायर, स्कूटी पर सवार होकर आए थे दो लुटेरे

admin