जयपुररोजगार

उपनिरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर, गृह (ग्रुप-1) विभाग परीक्षा 2021, मई की 23 तारीख से प्रारंभ होगा साक्षात्कार का 9वां चरण

राजस्थान में उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर, गृह (ग्रुप-1) विभाग, 2021 के साक्षात्कार का 9वां चरण 23 मई 2023 से प्रारंभ होगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा के कुल 859 पदों के लिए साक्षात्कार 23 जनवरी 2023 से चरणबद्ध आयोजित किए जा रहे हैं।
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि साक्षात्कार के अभी तक 7 चरण संपन्न हो चुके हैं। वर्तमान में 8 वें चरण के तहत 500 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 8 मई से 19 मई 2023 तक किया जा रहा है। नौवें चरण में निर्धारित कार्यक्रमानुसार 207 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 23 मई से 29 मई 2023 तक किया जाएगा। इसके साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे।
अटल ने कहा कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल-प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, उन्हें साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन-पत्र दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होंगे। विस्तृत आवेदन-पत्र को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी।
आरपीएससीः- प्री-लिटिगेशन समिति की 26 वीं बैठक आयोजित
राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्री लिटिगेशन समिति की 26 वीं बैठक का आयोजन किया गया। आयोग सदस्य जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में 4 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बैठक में आयोग सचिव एचएल अटल भी शामिल हुए।
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग द्वारा बढ़ते वादकरण को कम करने के लिए 1 मार्च 2019 को प्री-लिटिगेशन कमेटी का गठन किया गया था। अभी तक आयोजित 26 बैठकों में 537 प्रकरणों का निस्तारण इसके माध्यम से किया जा चुका है।
विधि परामर्शी भंवर भदाला एवं अनुभाग अधिकारी तेज सिंह भाटी भी बैठक दौरान उपस्थित रहे।

Related posts

आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ.. प्रतिपदा पर करें कलश स्थापना और मां शैलपुत्री का पूजन

Clearnews

कोविड संक्रमण (Covid infection) की रोकथाम (prevention) के लिए पांच स्तरीय रणनीति (Five Fold Strategy) की पालना के निर्देश (Instructions)

admin

लॉकडाउन में नाहरगढ़ पर रहा बघेरों का राज

admin