अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

सुभाष चौक : एक ही घर में मिले 26 कोरोना केस

जयपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में शहर में 144 नए केस पाए गए। इनमें से 26 केस एक ही घर के हैं।

यह केस सुभाष चौक स्थित चाणक्य मार्ग में मिले हैं। यहां एक ही घर में रहने वाले 26 किराएदारों में कोरोना के लक्षण पाए गए। मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासन ने चाणक्य मार्ग को सील कर दिया है।

बजाज नगर में भी कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद बाजार को बेरिकट लगाकर सील किया गया है। वहीं सोमवार शाम सोढ़ाला इलाके में भी 4 केस सामने आने से हड़कंप मच गया।

सुबह की रिपोर्ट में जयपुर के अलावा अलवर में 11 केस, भरतपुर में 30, चूरू में 7 , बाड़मेर में 4, जोधपुर में 8, कोटा में 6, सीकर में 5, बीकानेर में 1, दौसा में 3, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर और गंगानगर में 1-1 , जालौर व झालावाड़ में 2-2 केस सामने आए हैं।

पिछले 12 घंटों में जयपुर में 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 251 का है। वहीं प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11020 हो गई है।

Related posts

राजस्थान सरकार के रियायती जमीन पर निर्देशों के बाद राजस्थान ब्राह्मण महासभा के छात्रावास पर गर्माएगी सियासत

admin

Rajasthan: कोटा संभाग में सरसों, चना खरीद कार्य 15 मार्च 2024 से एवं शेष राज्य में 01 अप्रेल 2024 से आरंभ होगा

Clearnews

गुर्जर आंदोलन समाप्त, सरकार ने समाज की ज्यादातर मांगे मानीं

admin