अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

सुभाष चौक : एक ही घर में मिले 26 कोरोना केस

जयपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में शहर में 144 नए केस पाए गए। इनमें से 26 केस एक ही घर के हैं।

यह केस सुभाष चौक स्थित चाणक्य मार्ग में मिले हैं। यहां एक ही घर में रहने वाले 26 किराएदारों में कोरोना के लक्षण पाए गए। मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासन ने चाणक्य मार्ग को सील कर दिया है।

बजाज नगर में भी कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद बाजार को बेरिकट लगाकर सील किया गया है। वहीं सोमवार शाम सोढ़ाला इलाके में भी 4 केस सामने आने से हड़कंप मच गया।

सुबह की रिपोर्ट में जयपुर के अलावा अलवर में 11 केस, भरतपुर में 30, चूरू में 7 , बाड़मेर में 4, जोधपुर में 8, कोटा में 6, सीकर में 5, बीकानेर में 1, दौसा में 3, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर और गंगानगर में 1-1 , जालौर व झालावाड़ में 2-2 केस सामने आए हैं।

पिछले 12 घंटों में जयपुर में 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 251 का है। वहीं प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11020 हो गई है।

Related posts

जयपुर के बदमाशों ने रची थी हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या की साजिश, सात में से दो नामजद आरोपी गिरफ्तार

admin

28 जुलाई से पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू यात्रा पर जाएंगे राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक… तीर्थ यात्रा योजना के तहत हवाई यात्रा से पहुंचेंगे

Clearnews

आरटीडीसी में लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम, राजस्थान पर्यटन विकास निगम बोर्ड की बैठक में अनुमोदन

Clearnews