अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

सुभाष चौक : एक ही घर में मिले 26 कोरोना केस

जयपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में शहर में 144 नए केस पाए गए। इनमें से 26 केस एक ही घर के हैं।

यह केस सुभाष चौक स्थित चाणक्य मार्ग में मिले हैं। यहां एक ही घर में रहने वाले 26 किराएदारों में कोरोना के लक्षण पाए गए। मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासन ने चाणक्य मार्ग को सील कर दिया है।

बजाज नगर में भी कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद बाजार को बेरिकट लगाकर सील किया गया है। वहीं सोमवार शाम सोढ़ाला इलाके में भी 4 केस सामने आने से हड़कंप मच गया।

सुबह की रिपोर्ट में जयपुर के अलावा अलवर में 11 केस, भरतपुर में 30, चूरू में 7 , बाड़मेर में 4, जोधपुर में 8, कोटा में 6, सीकर में 5, बीकानेर में 1, दौसा में 3, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर और गंगानगर में 1-1 , जालौर व झालावाड़ में 2-2 केस सामने आए हैं।

पिछले 12 घंटों में जयपुर में 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 251 का है। वहीं प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11020 हो गई है।

Related posts

राजस्थान में लगातार सांप्रदायिक घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री गहलोत ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की

admin

राजस्थान में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, पहले दिन दूसरी पारी की परीक्षा रद्द

admin

अब से रील में खाकी नहीं चलेगी, अनुशासन में रहना जरूरी.. राजस्थान पुलिस कर सकती है खुद पर ही कार्रवाई..!

Clearnews