अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

सुभाष चौक : एक ही घर में मिले 26 कोरोना केस

जयपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में शहर में 144 नए केस पाए गए। इनमें से 26 केस एक ही घर के हैं।

यह केस सुभाष चौक स्थित चाणक्य मार्ग में मिले हैं। यहां एक ही घर में रहने वाले 26 किराएदारों में कोरोना के लक्षण पाए गए। मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासन ने चाणक्य मार्ग को सील कर दिया है।

बजाज नगर में भी कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद बाजार को बेरिकट लगाकर सील किया गया है। वहीं सोमवार शाम सोढ़ाला इलाके में भी 4 केस सामने आने से हड़कंप मच गया।

सुबह की रिपोर्ट में जयपुर के अलावा अलवर में 11 केस, भरतपुर में 30, चूरू में 7 , बाड़मेर में 4, जोधपुर में 8, कोटा में 6, सीकर में 5, बीकानेर में 1, दौसा में 3, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर और गंगानगर में 1-1 , जालौर व झालावाड़ में 2-2 केस सामने आए हैं।

पिछले 12 घंटों में जयपुर में 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 251 का है। वहीं प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11020 हो गई है।

Related posts

राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की दूरदर्शिता (vision) से भारत बना सूचना तकनीक (information technology) का सिरमौरः मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot)

admin

राजस्थान (Rajasthan) में 10 जनवरी से लगाई जाएंगी कोविड (covid-19) की प्रिकॉशन डोज (Precaution dose)

admin

राजस्थान के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी और एसडीएम के बीच झड़प

Clearnews