जयपुर

स्वतंत्रता (Independence) के 75 वर्ष पर 75 रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर 75 घंटे के लिए खादी/हैंडलूम की प्रदर्शनी व बिक्री (Exhibition and Sale)

75वें स्वतंत्रता (Independence) दिवस के अवसर वर्षभर, 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक चलने वाले “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के दौरान  रेलवे बोर्ड ने जयपुर सहित 75 स्टेशनों (Railway Stations) पर हैंडलूम/खादी के प्रदर्शन सह विक्रय स्टॉल लगाने के आदेश दिये हैं। I ये स्टॉल सरकारी खादी अथवा हैंडलूम निगम, बोर्ड जैसे खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, राष्ट्रीय हैंडलूम विकास निगम या राज्य हैंडलूम विकास निगम/आयोग इत्यादि के सहयोग से लगाए जाएंगे।

ये स्टॉल आत्म निर्भर भारत के प्रतीक होंगे। प्रतिदिन स्टालों के खुलने एवं बंद होने का समय क्षेत्रीय रेलवे द्वारा निर्धारित किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुल 75 घंटों के लिए संचालित होने वाली इन स्टालों पर खादी एवं हैंडलूम से बने सामान प्रदर्शित एवम् बेचे (Exhibition and Sale) जाएंगे।

9 अगस्त से 66वां रेल सप्ताह

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल द्वारा 66 वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन सोमवार, 9 अगस्त  को अरावली सभागृह, गणपति नगर रेलवे कॉलोनी में  सुबह 11.30 बजे से किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि जयपुर की रेल प्रबंधक मंजूषा जैन होंगी। कार्यक्रम मे रेलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।

Related posts

14 दिसम्बर को जयपुर जंक्शन से भी संचालित होने लगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, पहली ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना

admin

राजस्थान (Rajasthan) में अब रात 10 बजे से पहले करना होगा रावण दहन(Ravan Dahan), गहलोत सरकार (Gehlot government) ने जारी की नयी गाइडलाइन (guideline)

admin

Rajasthan: पुलिस चलाएगी ऑपरेशन लाडली के तहत बाल विवाह

Clearnews